Logo

Saiyaara की रिलीज के बाद अहान पांडे को मिला खून से लिखा खत, घर में बढ़ी चिंता

फिल्म ‘सैयारा’ से चर्चा में आए अहान पांडे की लोकप्रियता से उनका परिवार तैयार नहीं था. मां डीन पांडे ने फैंस के प्यार, लेटर और एक डराने वाली घटना का जिक्र किया.

👤 Samachaar Desk 24 Dec 2025 08:55 PM

इस साल की शुरुआत में अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से फिल्मों में कदम रखा. यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी थी. अहान ने इसमें कृष नाम का किरदार निभाया था. उनके साथ अनीता पड्डा नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और दोनों कलाकारों की पहचान तेजी से बढ़ी.

फिल्म के रिलीज होते ही अहान की लोकप्रियता अचानक बढ़ गई. लोगों ने उन्हें पसंद किया और वह चर्चा में आ गए. लेकिन इस बदलाव के लिए उनका परिवार पहले से तैयार नहीं था. अहान की मां डीन पांडे ने बताया कि यह सब बहुत तेजी से हुआ.

परिवार की प्राइवेसी पर पड़ा असर

एक इंटरव्यू में डीन पांडे ने कहा कि फिल्म आने के कुछ ही दिनों बाद उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बदल गई. घर के बाहर फोटोग्राफरों का आना शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि उनका परिवार हमेशा शांत और निजी जिंदगी जीने वाला रहा है. ऐसे में अचानक सब कुछ सार्वजनिक हो जाना आसान नहीं था.

डीन ने बताया कि फिल्म के बाद उनके घर बड़ी संख्या में फैन लेटर आने लगे. कई लोगों ने अहान के किरदार की तस्वीरें बनाकर भेजीं और कुछ ने दिल से लिखे संदेश भेजे. बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक का प्यार देखकर वह गर्व महसूस करती हैं, लेकिन कई बार भावुक भी हो जाती हैं.

एक घटना से परिवार हुआ चिंतित

इसी दौरान डीन पांडे ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया. उन्हें एक फैन की तरफ से ऐसा पत्र मिला, जिसने उन्हें डरा दिया. इसके बाद परिवार ने उस व्यक्ति से शांति से बात की और समझाया कि ऐसा दोबारा न करें.

फैनडम में जरूरी है समझदारी

डीन पांडे ने साफ कहा कि अहान कभी नहीं चाहेगा कि कोई भी फैन उसके लिए खुद को नुकसान पहुंचाए. उन्होंने कहा कि प्यार और प्रशंसा अच्छी बात है, लेकिन उसकी एक सीमा होनी चाहिए. फैंस का सच्चा प्यार वही है जो सुरक्षित और सम्मानजनक हो.