Logo

Pawan Singh ने ‘राइज एंड फॉल’ में लगाया मस्ती और फ्लर्ट का तड़का! दर्शकों को जमकर कर रहे एंटरटेन

भोजपुरी स्टार पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने मस्ती और फ्लर्टिंग अंदाज से छाए हुए हैं. नयनदीप और धनश्री संग उनकी मजेदार बातें और वायरल पल देखें.

👤 Samachaar Desk 16 Sep 2025 02:52 PM

भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. गेम की शुरुआत में पवन थोड़े शांत और संकोची नजर आते थे, लेकिन अब उन्होंने हाउस में सभी रूलर्स के साथ खुलकर बातचीत और मस्ती करना शुरू कर दिया है. उनका हाउस पेंट हाउस में अंदाज और ऊर्जा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

नयनदीप के साथ फ्लर्ट

मंगलवार के एपिसोड में पवन सिंह और नयनदीप रक्षित के बीच की मस्ती खूब वायरल हो रही है. पवन ने नयनदीप से कहा कि वे एक बार साड़ी पहनें और माथे पर बिंदी लगाएं. यह बातचीत बेड पर होते हुए भी काफी मज़ेदार और दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग रही.

पवन सिंह ने नयनदीप से कहा, “तुम्हारी कुछ आदतें हैं, उसे बदलोगे या नहीं. हम क्या हैं, हम समझते हैं, तुम क्या हो, तुम समझते हो. लेकिन जो तुम्हारा और मेरा रूमर उड़ा होगा.” नयनदीप ने जवाब दिया, “क्यों रूमर उड़ा होगा. आप ऐसा सोचते हैं इसलिए ऐसा लगता है.”

इसके बाद पवन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस शो में आकर तुम्हारा ये फेस सॉफ्ट हो गया है. खूब सुंदर अगर क्लीन कर दिया जाए और साड़ी पहन लो, बढ़िया सा काजल और माथे पर बिंदी लगा लो, ओहहोहो, क्या लगोगे.” नयनदीप ने हंसते हुए कहा कि उन्हें लड़की बनने का शौक नहीं है और अगले जन्म में वे बिटिया ही बनना चाहेंगे.

धनश्री वर्मा के साथ मस्ती

पवन सिंह ने हाउस में धनश्री वर्मा के साथ भी फ्लर्ट करते हुए मज़ेदार बातें कीं. उन्होंने धनश्री से ट्रेडिशनल कपड़े पहनने और बिंदी लगाने का आग्रह किया. इसके साथ ही पवन ने कैमरे के सामने रिक्वेस्ट भी की कि उनके लिए साड़ी भेजी जाए.

पवन सिंह का एंटरटेनमेंट फैक्टर

इस शो में पवन सिंह की खुली मस्ती और फ्लर्टिंग अंदाज दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. उनके और नयनदीप के बीच की नोक-झोंक, मजेदार बातें और हंसी-ठिठोली शो का रोमांच बढ़ा रही हैं. साथ ही, धनश्री वर्मा के साथ उनका अंदाज हाउस में हलचल मचा रहा है.

पवन सिंह के इस फुल मस्ती वाले अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और यह साफ दिख रहा है कि ‘राइज एंड फॉल’ में उनका अंदाज अब सबकी निगाहों का केंद्र बन चुका है.