फिल्ममेकर करण जौहर का मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा से चर्चा में रहा है. इस शो में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की कई हस्तियां आ चुकी हैं और अपने निजी जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं. हालांकि अब करण ने साफ कर दिया है कि वह कभी भी किसी क्रिकेटर को अपने शो में आमंत्रित नहीं करेंगे.
हाल ही में मिंत्रा के ग्लैम स्ट्रीम पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से बातचीत के दौरान करण जौहर ने इस पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, मैंने विराट कोहली से कभी नहीं पूछा और अब जो कुछ हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के साथ हुआ, उसके बाद मैंने तय किया है कि अब किसी भी क्रिकेटर को शो में नहीं बुलाऊंगा.”
करण ने बताया कि कुछ नाम ऐसे भी थे जिनसे उन्हें पहले ही अंदाजा था कि वे शो में नहीं आएंगे, इसलिए उन्होंने कभी निमंत्रण ही नहीं भेजा.
साल 2019 में क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में शामिल हुए थे. इस दौरान हार्दिक ने कुछ ऐसे बयान दिए जो महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक माने गए. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसी बातें कही थीं जिन पर काफी आलोचना हुई.
शो में हार्दिक ने यह तक कहा था कि उन्होंने अपने माता-पिता से खुलकर अपनी वर्जिनिटी खोने की बात की थी और एक पार्टी में गर्ल्स ग्रुप की ओर इशारा कर कहा था कि उनका “उन सबके साथ पास्ट रहा है.” इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर भारी विवाद हुआ और क्रिकेट जगत में भी नाराजगी फैल गई.
इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया था. कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने दोनों खिलाड़ियों से जवाब मांगा और इसके बाद दोनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. दोनों कुछ मैचों से बाहर रहे और यह विवाद लंबे समय तक चर्चा में रहा.
करण जौहर ने भी इस पूरे विवाद पर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा था, “मैं इस मामले में खुद को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि यह मेरा शो था और मेहमानों को मैंने ही बुलाया था. इसलिए जो कुछ हुआ, उसकी जिम्मेदारी भी मेरी है.”
अब करण ने साफ किया है कि “कॉफी विद करण” के आने वाले सीजन में कोई भी क्रिकेटर नजर नहीं आएगा. वह नहीं चाहते कि उनके शो से दोबारा किसी की छवि या करियर को नुकसान पहुंचे.