बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को बेहद खास बना दिया. कपल ने 29 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी. जैसे ही यह खुशखबरी सामने आई, फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाइयों से घेर लिया.
शनिवार की सुबह रणदीप और लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की. तस्वीर में कपल जंगल के बीच कैम्पफायर के पास बैठे दिखाई दे रहा है. पोस्ट के कैप्शन ने इसे और भी खास बना दिया, “दो साल का प्यार, रोमांच, और अब... एक छोटा सा वाइल्ड आने वाला है.” इस अनाउंसमेंट ने न सिर्फ उनके फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि उनकी जर्नी में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया.
पोस्ट के आते ही कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की लाइन लग गई. एक्टर फैसल मलिक ने लिखा— “मुबारक हो.” कई अन्य सेलेब्स, दोस्तों और हजारों फैंस ने कपल को न सिर्फ प्रेग्नेंसी की बल्कि उनकी शादी की सालगिरह की भी बधाई दी. लोगों का कहना है कि इस न्यूज़ ने सर्द नवंबर की सुबह को गर्माहट से भर दिया.
रणदीप और लिन ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर के इम्फाल में एक बेहद शांत और सांस्कृतिक मैतेई पारंपरिक समारोह में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, और तभी से यह कपल फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया. शादी के बाद उन्होंने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन भी दिया था जिसमें इम्तियाज अली, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, चंकी पांडे, जावेद जाफरी और जीतेंद्र जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं.
खबरों के मुताबिक, रणदीप और लिन की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटली’ में हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ रहने लगे. 2022 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया.
दोनों की कैमिस्ट्री हमेशा ही फैंस को आकर्षित करती रही है—और आज ये कपल बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ियों में गिना जाता है.
हाल ही में रणदीप हुड्डा को सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था. इसके अलावा वह जल्द ही सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित और जॉन सीना के साथ बनाई जा रही एक्शन–एडवेंचर–कॉमेडी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखाई देंगे.
रणदीप और लिन की प्रेग्नेंसी की यह खबर निश्चित रूप से उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. उनकी शादी की दूसरी सालगिरह पर मिली यह खुशखबरी उनके जीवन में एक नए और खूबसूरत सफर की शुरुआत साबित होने वाली है.