Mandy Takhar Divorce: पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर और उनके पति शेखर कौशल का करीब दो साल पुराना वैवाहिक जीवन अब औपचारिक रूप से खत्म हो गया है. दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट ने दोनों की आपसी सहमति से तलाक की अर्जी मंजूर कर दी है.
मैंडी और शेखर की शादी लगभग 23 महीने तक चली. दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में आपसी सहमति से याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने शुक्रवार को पहली अर्जी स्वीकार कर ली और दोनों पक्षों के बयान रिकॉर्ड किए. ये प्रक्रिया पूरी तरह शांति और समझौते के आधार पर हुई.
भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने भारतीय सिनेमा, खासकर पंजाबी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी और तमिल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से मैंडी को क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मिली है.
दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की फैमिली कोर्ट में तलाक की ये कार्यवाही हुई. पहले चरण में याचिका मंजूर होने के बाद मामला आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ गया. मैंडी के वकील ईशान मुखर्जी ने पुष्टि की कि कोर्ट ने तलाक की पहली अर्जी स्वीकार कर ली है. उन्होंने हालांकि सेटलमेंट की डिटेल्स शेयर नहीं कीं, क्योंकि ये गोपनीय हैं.
मैंडी ठक्कर का करियर भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने पंजाबी फिल्मों में खास पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी और तमिल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और काम के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उन्हें क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फैन फॉलोइंग मिली है.
मैंडी ने 13 फरवरी 2024 को जिम ट्रेनर और सीईओ शेखर कौशल से शादी की थी. ये शादी हिंदू और सिख दोनों रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी. हालांकि, एक साल से भी कम समय में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया और वैवाहिक मतभेदों को शांतिपूर्ण और निजी ढंग से सुलझाया.