Logo

Today's Weather 16 January 2026: 3 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, कोहरा और शीतलहर ने दिल्ली-एनसीआर को जकड़ा

Today's Weather 16 January 2026: दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, कई इलाकों में तापमान 3 डिग्री से नीचे रहा. आज भी कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा.

👤 Samachaar Desk 16 Jan 2026 07:33 AM

Today's Weather 16 January 2026: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. लगातार कई दिनों से ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सुबह और रात के समय गलन ज्यादा महसूस की जा रही है, जिससे घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है.

गुरुवार की सुबह इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह मानी गई. राजधानी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. शीतलहर के चलते तापमान सामान्य से काफी कम बना हुआ है और ठंड का असर साफ नजर आ रहा है.

आज का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान ज्यादातर साफ रह सकता है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहर की स्थिति भी बनी रह सकती है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, कोहरा धीरे-धीरे कम होगा और दोपहर में हल्की धूप निकलने के आसार हैं. शाम के समय आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. आज अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान

राजधानी के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान अलग-अलग दर्ज किया गया.

सफदरजंग: लगभग 2.9 डिग्री पालम: करीब 2.3 डिग्री आयानगर: लगभग 2.7 डिग्री लोधी रोड: करीब 3.4 डिग्री रिज क्षेत्र: लगभग 3.5 डिग्री

पिछले 24 घंटों का हाल

बीते 24 घंटों में दिल्ली की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई. कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ी रही. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली.

पालम रहा सबसे ठंडा इलाका

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में जनवरी 2023 के बाद यह सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. खासतौर पर पालम इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान करीब 2.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह पिछले कई सालों में यहां दर्ज किए गए सबसे कम तापमान में से एक माना जा रहा है.

फिलहाल दिल्ली में ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. शीतलहर और कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.