Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा आखिरकार एक हफ्ते के इलाज के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 92 वर्ष के प्रेम चोपड़ा पिछले कई दिनों से वायरल इंफेक्शन और बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे. अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे घर पर रहकर रिकवर कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, परिवार ने बताया कि 15 नवंबर (शनिवार) को एक्टर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनके दामाद विकास भल्ला ने भी पुष्टि करते हुए कहा-“वो घर वापस आ गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं.” परिवार ने यह भी बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर पर आराम और दवाइयों का कोर्स जारी रहेगा.
अस्पताल में उनका इलाज कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की देखरेख में हुआ. डॉ. पारकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया-
प्रेम चोपड़ा पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं. वायरल इंफेक्शन और बढ़ती उम्र की वजह से रिकवरी में समय लगा. उन्हें ICU में नहीं रखा गया था, वार्ड में ही इलाज हुआ. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ दिनों में वे घर पर और बेहतर महसूस करेंगे.
92 साल की उम्र में शरीर को ठीक होने में थोड़ा अधिक समय लगना सामान्य बात है. डॉक्टरों ने उन्हें पर्याप्त आराम करने, पोषणयुक्त भोजन लेने और नियमित दवाइयों का पालन करने की सलाह दी है.
प्रेम चोपड़ा का करियर भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे और सफल करियर में से एक माना जाता है.
उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी विलेन की भूमिकाएँ आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं. फिल्म ‘बॉबी’ का उनका मशहूर डायलॉग “प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा” आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. 2023 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
प्रेम चोपड़ा के डिस्चार्ज होने की खबर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत लेकर आई है. डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि यदि वे निर्देशों का पालन करते रहे तो वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ महसूस करेंगे.