Logo

Nishanchi Trailer: अनुराग कश्यप की नई फिल्म का Trailor Out, हर सीन में दिखा भरपूर सस्पेंस..!

Nishanchi Trailer : अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सनसनी मचा चुका है. दो जुड़वां भाइयों की कहानी में प्यार, गैंगवार और विश्वासघात का ऐसा संगम है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा.”

👤 Samachaar Desk 03 Sep 2025 09:54 PM

Nishanchi Trailer : बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों में हमेशा समाज की हकीकत और मानवीय भावनाओं को बड़े परदे पर उतारते आए हैं. इसी कड़ी में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है क्योंकि इसमें ड्रामा, इमोशन्स और देसी अंदाज. का जबरदस्त तड़का है.

‘निशानची’ का ट्रेलर उत्तर प्रदेश के छोटे कस्बे की गलियों और वहां की चहल-पहल को बखूबी दिखाता है. यही से कहानी शुरू होती है और धीरे-धीरे परदे पर एक रोमांचक सफर में बदल जाती है.

दो जुड़वां भाइयों की दिलचस्प दास्तान

फिल्म की कहानी बबलू और डबलू नाम के जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. इनमें से एक दबंग और गुंडा है, जबकि दूसरा सीधा-सादा और शरीफ. बबलू की रंगीली रिंकू से मोहब्बत इस कहानी में नया रंग भरती है. तीनों का गैंग बनाने का सपना और उसके बीच मां व चाचा का एंट्री- ये सभी ट्विस्ट फिल्म को और भी रोचक बना देते हैं.

डायलॉग्स और देसी अंदाज की चमक

ट्रेलर की खासियत इसके बेबाक और देसी डायलॉग्स हैं, जो सीधे दर्शकों के दिल पर असर डालते हैं. इन्हें सुनकर वही पुराना अनुराग कश्यप वाला टच महसूस होता है, जो उनकी फिल्मों को अलग पहचान देता है.

ऐश्वर्य ठाकरे का दमदार डेब्यू

इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं और वो भी डबल रोल के साथ. उनका बबलू और डबलू के किरदार निभाना दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.


रोमांस और गैंगवार का अनोखा संगम

फिल्म सिर्फ ड्रामा और एक्शन तक सीमित नहीं है. इसमें रोमांस, वासना, शक्ति, अपराध, विश्वासघात और मुक्ति जैसे कई भावनात्मक पहलुओं को भी पिरोया गया है. यही कारण है कि ‘निशानची’ एक मसाला फिल्म होते हुए भी भावनाओं से भरपूर नजर आती है.

इस फिल्म को जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है. कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.