Logo

Aaj Ka Rashifal: 4 सितंबर का दिन इन 3 राशियों के लिए रहेगा खास, मगर कुछ राशियां रहें सावधान!

Rashifal 4 सितंबर 2025: जानें आज का दिन मेष से मीन राशि तक कैसा रहेगा. किसे मिलेगा धन लाभ, किसे मिलेगा करियर में सफलता और किन राशियों को रहना होगा सावधान.

👤 Samachaar Desk 04 Sep 2025 08:15 AM

ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार हर दिन सभी राशियों के लिए अलग-अलग परिणाम लेकर आता है. 4 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है, वहीं कुछ राशियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं, मेष से मीन राशि तक आज का पूरा राशिफल.

मेष राशि

आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. शादीशुदा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. किसी करीबी से बहस हो सकती है, इसलिए संयम बनाए रखें. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और नए अवसर मिल सकते हैं.

वृषभ राशि

सेहत अच्छी रहेगी और कारोबार में प्रगति होगी. परिवार का सहयोग मिलेगा, लेकिन धन संबंधी उतार-चढ़ाव परेशान कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए शुभ दिन है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुज़रेगा.

मिथुन राशि

मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. हालांकि आर्थिक चिंता बढ़ सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रचनात्मक लोगों के लिए दिन बेहद अनुकूल है.

कर्क राशि

कोई सपना पूरा हो सकता है. यात्रा के दौरान सावधानी जरूरी है. जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसानदेह हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं.

सिंह राशि

आज नौकरी और कारोबार दोनों में प्रगति होगी. नए अवसर मिल सकते हैं. सेहत और धन की स्थिति में सुधार होगा. यह दिन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.

कन्या राशि

दोस्त से मुलाकात जीवन में नया मोड़ ला सकती है. निवेश और बचत को लेकर सोच-समझकर कदम उठाएं. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

तुला राशि

तनाव से मुक्ति मिलेगी. निवेश से अच्छा लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताएंगे. कामकाज के क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित है.

वृश्चिक राशि

मन अशांत रह सकता है और आत्मविश्वास थोड़ा कम होगा. फिर भी शिक्षा और बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय बढ़ेगी और व्यापार में विस्तार संभव है.

धनु राशि

स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आर्थिक लाभ मिल सकता है. शाम का समय जीवनसाथी के साथ खास रहेगा. संपत्ति विवाद भी सुलझ सकते हैं.

मकर राशि

सपनों को साकार करने का समय है. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. व्यक्तित्व में निखार आएगा. जीवनसाथी के साथ यादगार पल गुज़रेंगे.

कुंभ राशि

बड़े कामों को छोटे हिस्सों में बांटें. संतान से लाभ मिलेगा. घरेलू जीवन सुखमय रहेगा. पार्टनरशिप की समस्याएं दूर होंगी.

मीन राशि

मन शांत रहेगा. शिक्षा और करियर में सफलता मिलेगी. कारोबार में बदलाव के योग हैं. माता से धन लाभ संभव है.