बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी आवाज नहीं बल्कि उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ है. गाना रिलीज होते ही ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि गाने के बोल और डांस स्टेप्स बेहद अश्लील हैं, जो उनकी पहले की छवि से बिल्कुल अलग हैं.
टोनी और नेहा कक्कड़ ने ‘कैंडी शॉप’ को 15 दिसंबर को रिलीज किया था. 18 दिसंबर दोपहर तक इस गाने को करीब 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, व्यूज के मुकाबले कमेंट सेक्शन में नेगेटिव प्रतिक्रियाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं. यूजर्स का कहना है कि गाने की थीम, लिरिक्स और कोरियोग्राफी जरूरत से ज्यादा वल्गर है.
कई यूजर्स ने नेहा कक्कड़ के पुराने गानों और भजनों को याद करते हुए नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, “माता के भजन से कैंडी शॉप तक का सफर…” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “इतना ऊपर भी मत उड़ो कि गिरने पर कंकाल भी न मिले.” लोगों का कहना है कि पैसे और ट्रेंड के चक्कर में कलाकार अपनी सीमाएं भूलते जा रहे हैं.
‘कैंडी शॉप’ के लिरिक्स भी ट्रोलिंग की बड़ी वजह बन गए हैं. गाने में नेहा कक्कड़ के बोल हैं, “गोइंग टू द कैंडी शॉप, आई वॉन्ट वन लॉलीपॉप… थ्री लॉलीपॉप, फोर लॉलीपॉप…” इन शब्दों के साथ डांस स्टेप्स को लोगों ने डबल मीनिंग वाला बताया है. वहीं टोनी कक्कड़ ने गाने में मराठी भाषा का इस्तेमाल किया है, जिस पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई.
गाने में पुणे और हरियाणा जैसे शहरों का जिक्र होने पर भी सोशल मीडिया पर नाराजगी दिखी. कुछ यूजर्स का कहना है कि अश्लील गानों में शहरों का नाम जोड़ना गलत संदेश देता है. कई लोगों ने लिखा कि ऐसे शब्दों और स्टेप्स को बच्चे भी रील्स में इस्तेमाल करने लगते हैं, जो चिंता की बात है.
‘कैंडी शॉप’ को लेकर ट्रोलिंग सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं रही. X (पहले ट्विटर) पर भी लोग जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “गाना सुनने में ठीक है, लेकिन डांस स्टेप्स सवाल खड़े करते हैं.” वहीं दूसरे ने कहा, “क्या यही आज का म्यूजिक ट्रेंड है?”
नेहा और टोनी कक्कड़ का यह गाना एक बार फिर इस बहस को हवा दे रहा है कि आज के म्यूजिक इंडस्ट्री में कंटेंट की सीमा क्या होनी चाहिए. जहां कुछ लोग इसे ट्रेंड का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में दर्शक इसे कला के स्तर में गिरावट मान रहे हैं. अब देखना होगा कि इस आलोचना पर कक्कड़ सिब्लिंग्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं.