Logo

Box Office Collection Day 1 : पहले दिन की कमाई ने किया सभी को हैरान, 'मेट्रो इन दिनों' की पकड़ बनी धीमी

Metro In Dino Box Office Collection Day 1 : रिलीज होते ही तारीफें बटोरने वाली अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की... लेकिन क्या वीकेंड पर पलट जाएगा गेम? बड़े स्टार्स, मॉडर्न लव और इमोशनल कहानियों से सजी इस फिल्म को क्या मिलेगा 'वर्ड ऑफ माउथ' का सहारा? इंतजार जारी है…

👤 Samachaar Desk 05 Jul 2025 07:16 AM

Metro In Dino Box Office Collection Day 1 : आज के दौर के रिश्तों और भावनाओं की परतों को दिखाती फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है. रिश्तों की पेचीदगियों, टूटते-बनते रिश्तों और प्यार को दूसरा मौका देने की कहानियों को इस बार मॉडर्न टच दिया गया है. हालांकि, फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, लेकिन पहले दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कम रहा.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन लगभग 3.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. जबकि 2007 की ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने पहले दिन सिर्फ 80 लाख रुपये कमाए थे, लेकिन वो बाद में स्लीपर हिट बन गई थी. इस सीक्वल से लोगों की उम्मीदें जुड़ी थीं, पर शुरुआती दर्शक प्रतिक्रिया थोड़ी ठंडी नजर आई.

थिएटर्स में कम ऑक्युपेंसी

देशभर के थिएटरों में ‘मेट्रो इन दिनों’ की औसतन ऑक्युपेंसी सिर्फ 12.72% रही. सुबह के शो में ये आंकड़ा 8.64% था, जबकि शाम को ये 17.99% तक पहुंचा. चेन्नई में फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा जोश देखने को मिला, जहां 41% ऑक्युपेंसी रही. वहीं, बेंगलुरु (28.33%) और कोलकाता (18.33%) में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला.

क्या वीकेंड पर बदलेगा ट्रेंड?

फिल्म को सैफ अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे दमदार कलाकारों का साथ मिला है. मॉडर्न लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता जैसे शहरों में घूमती है. इसे अनुराग बसु ने टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

फिल्म की पब्लिक में अच्छी चर्चा हो रही है और वीकेंड तक इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख सकता है. अगर लोगों के बीच फिल्म का ‘वर्ड ऑफ माउथ’ मजबूत हुआ, तो ये फिल्म धीरे-धीरे पकड़ बना सकती है.