Logo

Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025 : आज किस राशि को मिलेगा किस्मत का साथ, किसे रहना होगा चौकन्ना?

Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025 : आज के दिन कुछ राशियों के लिए भाग्य पूरी तरह साथ देगा तो कुछ को खर्च और चिंता का सामना करना पड़ सकता है. उपायों को अपनाकर ग्रहों के प्रभाव को संतुलित किया जा सकता है.

👤 Samachaar Desk 05 Jul 2025 06:52 AM

आज का राशिफल 5 जुलाई 2025 : 5 जुलाई 2025 का दिन खास है क्योंकि ग्रहों की स्थिति आज कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकती है. शुक्र वृषभ में है, सूर्य और गुरु मिथुन में, बुध कर्क में, मंगल और केतु सिंह राशि में, चंद्रमा तुला राशि में, राहु कुंभ में और शनि मीन में गोचर कर रहे हैं. इन ज्योतिषीय परिवर्तनों का सीधा असर आपके स्वभाव, सेहत, रिश्तों और कार्यक्षेत्र पर दिखेगा.

मेष राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

जीवन में उमंग और उत्साह रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय प्रसन्नता लेकर आएगा. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति बेहद सकारात्मक रहेगी.

वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

बुजुर्गों का आशीर्वाद और ज्ञान की प्राप्ति होगी. छोटे-मोटे झंझटों के बावजूद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. प्रेम व संतान के साथ व्यापार भी संतोषजनक रहेगा.

मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य के लिहाज से दिन उत्तम है. भावुकता में बहकर निर्णय लेने से बचें. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

भूमि-भवन की खरीददारी हो सकती है. पारिवारिक खुशी के साथ हल्की-फुल्की कलह भी हो सकती है. उपाय: लाल वस्तु पास रखें.

सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

जो योजनाएं आपने बनाई हैं, उन्हें अमल में लाने का समय है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में सफलता के संकेत हैं. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

कौटुंबिक और आर्थिक सुख मिलेगा. अनावश्यक खर्च से बचें. जुबान पर कंट्रोल रखें. उपाय: हरी वस्तु साथ रखें.

तुला राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

आकर्षण बढ़ेगा, मनचाही चीजें मिलेंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सभी क्षेत्रों में अनुकूलता रहेगी. उपाय: शनि देव को प्रणाम करें.

वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

मानसिक तनाव और खर्च अधिक हो सकता है. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.

धनु राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

रुके हुए धन की प्राप्ति होगी, आर्थिक मसले सुलझेंगे. यात्रा भी हो सकती है. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

मकर राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

व्यवसायिक सफलता के साथ उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. प्रेम, संतान और स्वास्थ्य सभी ठीक. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

रोजगार में सफलता मिलेगी. सभी बाधाएं दूर होंगी. उपाय: सफेद वस्तु पास रखें.

मीन राशि (Aaj Ka Rashifal 5 July, 2025)

दुर्घटना के योग बन रहे हैं. बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. प्रेम और व्यापार में मध्यम स्थिति. उपाय: काली जी को सफेद वस्तु अर्पित करें.