बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां हैं जिनकी चमक-धमक से उनकी संघर्ष भरी जिंदगी कहीं छिप जाती है. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और जुनून से फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. ऐसी ही एक नामचीन शख्सियत हैं मलाइका अरोड़ा, जिनकी जिंदगी आज जितनी ग्लैमरस है, बचपन उतना ही कठिन था.
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान पारंपरिक एक्टिंग से नहीं बल्कि आइटम सॉन्ग्स के जरिए बनाई 'छैयां छैयां', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली' और 'माही वे' जैसे गानों में उनके डांस मूव्स ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. वो सिर्फ एक डांसर नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे महंगी आइटम गर्ल्स में से एक बन चुकी हैं.
आज भले ही मलाइका मुंबई के पॉश इलाके में करोड़ों के घर में रहती हों, लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका परिवार एक छोटे से किराए के कमरे में रहा करता था. उन्होंने इसे मजाक में "माचिस की डिब्बी" कहा था. वो कहती हैं, "हमारे पास खुद का घर तक नहीं था, घर इतना छोटा था कि सबको समेटना मुश्किल होता था."
मलाइका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनका असली टैलेंट डांस में था. उन्होंने न केवल फिल्मों में डांस करके पहचान बनाई, बल्कि कई रियलिटी शोज में जज बनकर भी अपनी जगह बनाई. आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के पीछे उनकी सालों की मेहनत और लगन है.
आज मलाइका अरोड़ा एक आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में उनका एक स्पेशल सॉन्ग है, जिसके लिए उन्होंने रिपोर्टेडली इतनी बड़ी रकम ली है.
मलाइका की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उनका संबंध खान परिवार से जुड़ गया. हालांकि 2017 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अर्जुन कपूर को डेट किया, लेकिन यह रिश्ता भी 2024 में खत्म हो गया.
51 साल की उम्र में भी मलाइका अपनी फिटनेस, फैशन और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. वो मुंबई में लगभग 14 करोड़ रुपये की कीमत के अपार्टमेंट में रहती हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है.