Logo

Jio-Airtel को BSNL की सीधी टक्कर! शुरू की eSIM सर्विस, यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

BSNL ने अब eSIM सेवा शुरू कर दी है, जिससे बिना फिजिकल सिम के कॉल और इंटरनेट चलाना संभव होगा. टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी में यह सेवा 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर काम करती है.

👤 Samachaar Desk 03 Oct 2025 08:16 PM

अब तक ई-सिम की सुविधा सिर्फ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) तक सीमित थी, लेकिन अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने यूजर्स को डिजिटल सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. BSNL ने देशभर में eSIM सेवा शुरू कर दी है, जिससे अब बिना फिजिकल सिम के ही कॉलिंग और इंटरनेट का आनंद लिया जा सकेगा.

BSNL की इस पहल का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स को होगा जिनके पास eSIM सपोर्टेड स्मार्टफोन हैं. अब उन्हें फिजिकल सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोन के अंदर ही सिम वर्चुअली एक्टिवेट हो जाएगा, जिससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा भी पक्की होगी.

टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी

BSNL ने इस eSIM सेवा को शुरू करने के लिए Tata Communications के साथ करार किया है.

इसके तहत Tata का MOVE प्लेटफॉर्म उपयोग किया जाएगा जो बड़ी संख्या में यूजर्स को eSIM सब्सक्रिप्शन देने में सक्षम है. BSNL का कहना है कि यह कदम देश के करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी अनुभव देने के लिए उठाया गया है.

किन नेटवर्क्स पर चलेगी BSNL की eSIM?

BSNL की eSIM सेवा अब तक इन नेटवर्क्स पर काम करने में सक्षम है:

2G 3G 4G

अगर आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जो eSIM सपोर्ट करता है, तो अब आप आसानी से BSNL की नई सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

क्या बोले BSNL के चेयरमैन?

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट रवि ने कहा:

“पैन इंडिया eSIM सेवा से भारत में दूरसंचार की क्षमताएं एक नए स्तर पर पहुंचेंगी। यह कदम डिजिटल इंडिया को और मजबूती देगा.”

4G के बाद अब 5G की तैयारी

BSNL ने हाल ही में 98,000 टावरों की मदद से पूरे देश में 4G सेवाएं शुरू की हैं. अब कंपनी की नजरें 2025 के अंत तक 5G सर्विस लॉन्च करने पर टिकी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 2025 के अंत तक BSNL की 5G सेवा शुरू हो सकती है. यह BSNL के लिए प्राइवेट कंपनियों को चुनौती देने का एक और मजबूत प्रयास होगा.