Logo

विजय देवरकोंडा पर रश्मिका मंदाना का प्यार हुआ बेकाबू, कह दी ऐसी बात..!

रश्मिका मंदाना ने एक इवेंट में कहा कि वो अपने पार्टनर के लिए गोली खाने को तैयार हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अगर शादी की बात आई तो वो विजय देवरकोंडा से ही शादी करेंगी.

👤 Samachaar Desk 08 Nov 2025 07:20 PM

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इवेंट में रश्मिका ने खुलकर बताया कि वो किस तरह के पार्टनर की तलाश में हैं और यहां तक कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपने पार्टनर के लिए गोली भी खाने को तैयार हैं.

पार्टनर में क्या चाहती हैं रश्मिका?

‘द गर्लफ्रेंड’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान आयोजित ऑनेस्ट टाउनहॉल इवेंट में रश्मिका मंदाना से उनके ड्रीम पार्टनर के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, सच कहूं तो मेरे टाइप का इंसान वो है जो गहराई से चीजों को समझ सके. मैं जेनरिक सेंस में नहीं बोल रही हूं. बात ये है कि कोई व्यक्ति जिंदगी को कैसे देखता है, सिचुएशन को कैसे समझता है – यही मेरे लिए सबसे जरूरी है.”

रश्मिका ने बताया कि उन्हें ऐसा इंसान चाहिए जो केवल उनके साथ ही नहीं बल्कि उनके लिए भी खड़ा हो सके.

“मैं उसके लिए गोली खाने को भी तैयार हूं”

रश्मिका ने आगे कहा, “मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए जो समझने के लिए तैयार हो, जो अच्छा हो और जो मेरे साथ या मेरे लिए जंग लड़ सके. अगर कल मेरे खिलाफ जंग हुई तो मुझे पता है कि वो इंसान मेरे साथ लड़ेगा और मैं भी उसके लिए किसी भी दिन गोली खाने को तैयार हूं. ऐसा इंसान ही मेरे टाइप का है.”

उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद दर्शक तालियों से गूंज उठे.

“शादी मैं विजय से करूंगी...”

इवेंट के दौरान एक फैन ने रश्मिका से मजेदार सवाल पूछा “आपने अब तक जिन एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें से किसे डेट करेंगी, किससे शादी करेंगी और किसे मार डालेंगी?” इस पर रश्मिका मुस्कुराते हुए बोलीं, “मैं नारुतो को डेट करूंगी, क्योंकि मैं बचपन से उसकी बहुत बड़ी फैन हूं और शादी... मैं विजय से करूंगी.”

उनका यह जवाब सुनकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं और सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो गया.

अगले साल शादी की खबरें

हाल ही में खबरें आई थीं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 26 फरवरी 2026 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि दोनों सितारों ने अभी तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फैंस अब बेसब्री से इस जोड़ी के शादी की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.