Logo

Kantara चैप्टर 1 ने तोड़ा 400 करोड़ का आंकड़ा! कन्नड़ सिनेमा का इतिहास रचती ब्लॉकबस्टर फिल्म

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. 11वें दिन फिल्म ने कुल 406.87 करोड़ का कलेक्शन पार किया और बहुत जल्द कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है.

👤 Samachaar Desk 12 Oct 2025 02:18 PM

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म न सिर्फ 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, बल्कि बहुत जल्द कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचती दिख रही है.

फिल्म की कमाई के आंकड़े हर दिन नई उचाई छू रहे हैं. सेकेंड सैटरडे को कमाई में 73.03 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. रविवार को यानी 11वें दिन छुट्टियों का फायदा सबसे ज्यादा ‘कांतारा’ को मिला. फिल्म ने 1:05 बजे तक 8.72 करोड़ का कलेक्शन करते हुए कुल 406.87 करोड़ रुपये बटोर लिए. ध्यान दें कि यह आंकड़ा सैक्निल्क के अनुसार है और इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैक

पहले 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में फिल्म ने 337.4 करोड़ कमाए. 9वें दिन कमाई: 22.25 करोड़ 10वें दिन कमाई: 38.5 करोड़ (लगभग 73 प्रतिशत उछाल) 11वें दिन (रविवार) तक कुल कलेक्शन: 406.87 करोड़

केजीएफ चैप्टर 2 के रिकॉर्ड के करीब

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (185.24 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (859.7 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब पहुंच रही है. इस गति को देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है.

अन्य बड़े ब्लॉकबस्टर खतरे में

रणबीर कपूर की एनिमल (553.87 करोड़), शाहरुख खान की पठान (543.09 करोड़) और जवान (640.25 करोड़) के रिकॉर्ड भी ‘कांतारा’ के धमाकेदार प्रदर्शन से खतरे में हैं. फिल्म लगातार दहाई करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है.

बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म को सिर्फ 125 करोड़ के बजट में होम्बले फिल्म्स ने तैयार किया है. फिल्म का निर्देशन और मुख्य भूमिका ऋषभ शेट्टी ने ही निभाई है. सैक्निल्क के अनुसार, 9 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 508 करोड़ रुपये कमाए हैं.

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने साबित कर दिया कि कन्नड़ सिनेमा भी बॉलीवुड और अन्य बड़े इंडस्ट्रीज से पीछे नहीं है. लगातार बढ़ती कमाई और दर्शकों का प्यार इसे इतिहास रचने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बना रहे हैं.