Logo

अनुराग कश्यप से शादी, फिर तलाक और अब बिना शादी मां… कल्कि कोचलिन की लव लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं!

प्यार खत्म तो रिश्ता भी खत्म… लेकिन कल्कि कोचलिन ने अपनाया ब्रेकअप का ऐसा तरीका, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया! एक्स को दूर करने के लिए करती थीं ये चौंकाने वाला काम…

👤 Samachaar Desk 12 Jul 2025 08:57 AM

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने करियर में जितनी बोल्ड और अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं, उतनी ही बेबाकी से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से डेब्यू करने वाली कल्कि ने पहली ही फिल्म में ऐसा किरदार निभाया, जिससे उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली. फिल्म के कई सीन्स ने लोगों को चौंका दिया था.

एक बार हाउटरफ्लाई के शो ‘इन बेड विद शेनाज’ में कल्कि ने अपने ब्रेकअप्स को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं और किसी रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थीं, तो जानबूझकर किसी और लड़के के साथ फिजिकल रिलेशन बना लेती थीं. इसके बाद वह अगले ही दिन अपने बॉयफ्रेंड को खुद ये बात बता देती थीं, जिससे वह नाराज होकर रिश्ता तोड़ देता था.

ब्रेकअप के बाद रखती थीं लंबी दूरी

शो में आगे उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद वह अपने एक्स के साथ कम से कम 6 महीने तक कोई संपर्क नहीं रखती थीं. खासकर अगर रिश्ता लंबा चला हो, तो वह एक साल तक दूरी बनाकर रखती थीं. कल्कि के मुताबिक, ब्रेकअप के दो हफ्ते बाद नया रिश्ता शुरू करना भी गलत नहीं है, लेकिन एक्स को हर प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर देना चाहिए.

अनुराग कश्यप से शादी से लेकर इजरायली बॉयफ्रेंड तक

कल्कि ने 2011 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी, जो उम्र में उनसे 14 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा भी थे. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए. इसके बाद कल्कि की लाइफ में इजराइली पेंटर गाय हर्शबर्ग की एंट्री हुई, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है. फरवरी 2020 में कल्कि बिना शादी किए मां बन गईं और आज भी वह बेटी के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.