सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी और एनर्जी से लाखों दिलों को जीतने वाले यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वजह कोई मजेदार वीडियो या कंट्रोवर्सी नहीं, बल्कि उनका प्यार में पड़ जाना है. आशीष ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस सरप्राइज्ड भी हैं और एक्साइटेड भी.
दरअसल, आशीष ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. एली के हाथ में गुलाब के फूल हैं और दोनों की मुस्कान उनके खास रिश्ते की तरफ इशारा कर रही है. इस तस्वीर के साथ दोनों ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा, "Finally", और साथ में एक दिल का इमोजी भी शेयर किया.
इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कई लोगों ने मान लिया कि आशीष और एली रिलेशनशिप में हैं और अब अपने रिश्ते को पब्लिक कर चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि यह तस्वीर किसी आगामी प्रोजेक्ट की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी भी हो सकती है. जब तक दोनों में से कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता, यह रहस्य बना रहेगा.
प्यार के साथ-साथ आशीष इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीते 6 महीनों में लगभग 40 किलो वजन कम कर सबको हैरान कर दिया है. उनकी यह मेहनत और फिट लुक फैंस को बहुत मोटिवेट कर रहा है.
तस्वीर पर फैंस की बाढ़ सी आ गई है. कुछ लोग इस कपल को क्यूट बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें शादी की सलाह तक देने लगे हैं. हालांकि जब तक इसकी पुष्टि नहीं होती, ये कहना मुश्किल है कि ये सचमुच प्यार है या सिर्फ स्क्रीन रोमांस.
चाहे मामला दिल का हो या कैमरे का, आशीष और एली की यह फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. अब फैंस को इंतजार है कि आखिर ये "Finally" किस चीज़ के लिए था, प्यार, प्रोजेक्ट या फिर एक और मजेदार सरप्राइज.