बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. लंबे समय से यह खबरें सामने आ रही थीं कि हुमा अपने एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं. सितंबर में दोनों की सगाई की अफवाहों ने भी फैंस को चौंका दिया था. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, मगर हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में हुमा और रचित एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सिंगर हिमेश रेशमिया के लाइव कॉन्सर्ट का है, जहां दोनों साथ में परफॉर्मेंस एंजॉय करते दिखे. वीडियो में रचित पहले हुमा को गले लगाते हैं, फिर उनके माथे पर किस भी करते दिखाई देते हैं. जैसे ही रचित की नजर कैमरे पर पड़ती है, वे तुरंत पीछे हट जाते हैं और थोड़ी दूरी बना लेते हैं. यह पल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.
वहीं दूसरी ओर, हुमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के कुछ क्लिप शेयर किए हैं, जिनमें वे हिमेश के मशहूर गानों पर मज़े लेते और डांस करती दिख रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी उनके साथ नजर आए.
कॉन्सर्ट में हुमा का कैजुअल लेकिन ग्लैमरस लुक फैंस को काफी पसंद आया. उन्होंने ब्लू डेनिम टॉप और शॉर्ट्स पहने थे, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन बूट्स मैच किए. उनका यह वेस्टर्न लुक बेहद ट्रेंडी और कम्फर्टेबल नजर आया. रचित ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउज़र पहना था, जो उन पर काफी सूट कर रहा था.
हुमा और रचित के रिश्ते की चर्चा काफी समय से है. एक रिपोर्ट के अनुसार, रचित ने कुछ समय पहले हुमा को प्रपोज किया था और हुमा ने हां भी कह दिया था. बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बेहद निजी तौर पर हुई, जहां केवल करीबी लोग ही मौजूद थे. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जल्द ही पब्लिकली अपने रिश्ते की पुष्टि करने की प्लानिंग कर रहा है.
रचित सिंह फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने-माने एक्टिंग कोच हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारों को ट्रेन किया है. एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने 'Karmma Calling' से अपना डेब्यू किया था और उन्हें हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा में देखा गया.
वहीं, हुमा कुरैशी लगातार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की तारीफ बटोर रही हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई दिल्ली क्राइम 3 में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. इस वेब सीरीज़ में उनके रोल और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें फिर एक बार चर्चा में ला दिया है.