हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार कंगना ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी की है. राहुल गांधी 15 दिसंबर से जर्मनी दौरे पर रवाना होने वाले हैं, और वे यह दौरा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही कर रहे हैं. इसी को लेकर कंगना ने उन पर तंज कसते हुए कई विवादित बयान दिए हैं.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कंगना रनौत ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा कि उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि राहुल गांधी कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं उनके दौरे के बारे में कोई खबर नहीं रखती. न ही उनकी कोई न्यूज पढ़ती हूं. उनकी खबरें हमेशा बेकार ही होती हैं.” कंगना का यह बयान काफी तेजी से वायरल हुआ है और राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ रहा है.
कंगना ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी के व्यक्तित्व में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा, “यह सबके लिए प्रत्यक्ष है कि उनकी पार्टी क्यों सिंगल डिजिट पर आ गई है. ऐसे किरदार पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि उनके चरित्र में कोई ताकत नहीं है. मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.” कंगना के इस बयान को भाजपा समर्थक जहां समर्थन दे रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे व्यक्तिगत हमला करार दे रहे हैं.
इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 15 दिसंबर से जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. यह दौरा उनकी विदेश नीति, वैश्विक मुद्दों और भारत की भूमिका पर होने वाली बैठकों से संबंधित है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके के महासचिव विक्रम दुहान ने भी इस यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गांधी कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे.
कंगना रनौत के बयान से राजनीतिक घमासान एक बार फिर तेज हो गया है. संसद सत्र के बीच राहुल गांधी का विदेश दौरा पहले से ही विवाद में था, और अब कंगना की टिप्पणी ने इस बहस को एक नया मोड़ दे दिया है. बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि राहुल अक्सर महत्वपूर्ण सत्रों के दौरान विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि यह एक प्री-शेड्यूल्ड वर्किंग विजिट है और इसका संसद से कोई टकराव नहीं है.
राहुल गांधी का जर्मनी दौरा पहले से ही चर्चाओं में था, लेकिन कंगना रनौत के बयान ने इसे और अधिक चर्चा का विषय बना दिया है. एक तरफ कंगना ने राहुल के व्यक्तित्व और नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, वहीं कांग्रेस इस दौरे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आवाज उठाने का अवसर बता रही है. आने वाले दिनों में यह बहस और गर्माने की पूरी संभावना है.