बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा 80 और 90 के दशक में अपनी शानदार फिल्मों और डांस मूव्स से हर दिल में जगह बना चुके थे. लेकिन उनके करियर की शुरुआत जितनी रंगीन दिखी, उतनी ही रहस्यमयी थी उनकी निजी जिंदगी. उस समय उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया था जिसे उन्होंने सालों तक छिपाकर रखा- अपनी शादी और बेटी के जन्म की खबर.
सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी शुरुआती शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्हें लगभग एक साल तक बाहरी दुनिया से पूरी तरह दूर रखा गया था।
सुनीता ने कहा, “मैं एक कमरे के फ्लैट में कैदी की तरह रहती थी. गोविंदा उस वक्त अपने करियर की शुरुआत में थे और उन्हें डर था कि अगर लोगों को उनके शादीशुदा होने की बात पता चली तो उनका उभरता हुआ स्टारडम खत्म हो जाएगा.”
शादी के कुछ ही महीनों बाद सुनीता प्रेग्नेंट हो गईं. ये खबर उनके लिए बेहद खास थी, लेकिन इसे भी उन्होंने लंबे समय तक किसी से साझा नहीं किया.
सुनीता ने बताया, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मैंने गोविंदा से कहा कि अब तो सबको बताना होगा, लेकिन उनका जवाब था, ‘देखा जाएगा जो होगा.’ जब बेटी टीना का जन्म हुआ तब जाकर हमने सार्वजनिक रूप से ये बात मानी कि हम शादीशुदा हैं.”
टीना के जन्म के बाद सुनीता के लिए एक नया अध्याय शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि जब पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया तो वो खुशी से भर गईं.
सुनीता बोलीं, “जब मुझे होश आया तो सबसे पहले पूछा, बच्चा कैसा है? और जैसे ही बेटी को गोद में लिया, लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया बदल गई हो. वो बहुत खूबसूरत थी, हेल्दी थी और मैंने खुद से कहा ‘इसे मैंने पैदा किया है!’”
टीना के जन्म के बाद ही गोविंदा ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वो शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता भी हैं. इस खुलासे ने उस दौर में कई लोगों को चौंका दिया, लेकिन इससे ये भी साफ हो गया कि गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को किस हद तक प्राइवेट रखना चाहते थे.