भारतीय टीवी इतिहास का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. एकता कपूर के इस शो ने न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में नए ट्रेंड सेट किए, बल्कि परिवारिक ड्रामा की परिभाषा भी बदल दी थी. लंबे समय से फैंस इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है.
हाल ही में एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का नया प्रोमो शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. प्रोमो में स्मृति ईरानी अपने आइकॉनिक रोल तुलसी के नए अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक और डायलॉग्स लोगों को फिर से पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं.
तुलसी का नया संदेश
प्रोमो में स्मृति ईरानी कहती हैं- “कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अपने वो नहीं होते, जो तस्वीरों में हमारे साथ खड़े होते हैं, बल्कि अपने वो होते हैं, जो तकलीफों में भी हमारे साथ खड़े रहते हैं.” तुलसी ने आगे बताया कि बदलते वक्त में चुनौतियां बढ़ी हैं, लेकिन संस्कार और प्यार ही परिवार को जोड़े रखते हैं.
View this post on Instagram
कब और कहां देख पाएंगे शो?
यह बहुप्रतीक्षित शो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर ऑन-एयर होने वाला है. खास बात यह है कि इस सीजन में कई पुराने चेहरे भी नजर आएंगे. हितेन तेजवानी, शक्ति आनंद, अमर उपाध्याय और मौनी रॉय जैसे पॉपुलर स्टार्स शो का हिस्सा होंगे. इससे यह सीजन न सिर्फ नॉस्टैल्जिक होगा, बल्कि नई कहानी और पुराने किरदारों का मेल इसे और भी खास बनाएगा.
यह शो क्यों खास है?
भारतीय टीवी का कल्चर-डिफाइनिंग शो. पुराने किरदारों की धमाकेदार वापसी. रिश्तों और संस्कारों की नई व्याख्या. फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिक ट्रीट.
➤