Logo

एक्ट्रेस नहीं, अब कोच बनाने निकलीं दीपिका पादुकोण – बैडमिंटन की दुनिया में करने जा रही हैं बड़ा धमाका!

बॉलीवुड की क्वीन दीपिका अब खेल जगत में करने जा रही हैं धमाका- पिता के 70वें जन्मदिन पर उठाया ऐसा कदम, जो बदल सकता है बैडमिंटन का भविष्य!

👤 Samachaar Desk 11 Jun 2025 09:21 AM

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं- इस बार किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक ऐसे कदम के लिए जो उनके दिल के बेहद करीब है. एक्टिंग की दुनिया में परचम लहराने के बाद अब दीपिका ने अपनी जड़ों की ओर रुख किया है और बैडमिंटन के मैदान में कुछ बड़ा करने का फैसला लिया है.

दीपिका ने 10 जून को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' नाम से एक नया संस्थान शुरू करने जा रही हैं. यह कदम उनके पिता और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन के मौके पर उठाया गया. दीपिका इस स्कूल की फाउंडर होंगी, जबकि उनके पिता इस प्रोजेक्ट के एडवाइजर और मेंटर के रूप में जुड़ेंगे.

खेल से मिला जीवन का बैलेंस

घोषणा के दौरान दीपिका ने लिखा, "बैडमिंटन ने मुझे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से आकार दिया है. हम चाहते हैं कि पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन के जरिए इस खेल का अनुशासन और आनंद हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे."

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता आज भी पूरी तरह बैडमिंटन से जुड़े हैं और उनका यह जुनून ही इस स्कूल की प्रेरणा बना है.

फिल्मी सितारे का खेल से पुराना रिश्ता

बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने बचपन में गंभीरता से बैडमिंटन खेला था. उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा खेल मैदानों पर बीता, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की ओर ले आई. 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दीपिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इन फिल्मों में आएंगी नजर

अब फिल्मों की बात करें तो दीपिका जल्द ही ‘सिंघम अगेन’, ‘कल्कि 2898 AD’ और एटली द्वारा निर्देशित AA22xA6 में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अल्लू अर्जुन लीड रोल में होंगे.

दीपिका का यह फैसला इस बात का प्रतीक है कि सितारे केवल परदे पर नहीं, समाज में भी असली रोल निभा सकते हैं. 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' सिर्फ एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि एक सोच है- स्वस्थ, अनुशासित और खेल-प्रेरित भारत की.