Logo

6 साल बाद प्रियंका चोपड़ा का धमाकेदार कमबैक! ‘ग्लोबट्रोटर’ में मंदाकिनी के रोल से मचाएंगी तहलका, जानें नेट वर्थ

Priyanka Chopra Net Worth: 6 साल बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म ग्लोबट्रोटर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. मंदाकिनी के रोल में नजर आएंगी. करोड़ों की नेटवर्थ वाली देसी गर्ल के कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी तैयार हैं.

👤 Samachaar Desk 13 Nov 2025 08:05 PM

Priyanka Chopra Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. लगभग 6 साल बाद, प्रियंका फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ से अपने बॉलीवुड सफर की नई शुरुआत करेंगी. इस फिल्म में वह मंदाकिनी के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. प्रियंका का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. अपनी मेहनत और अभिनय से उन्होंने इंडस्ट्री में जल्द ही अपनी खास पहचान बना ली. पिछले दो दशकों में प्रियंका ने कई शानदार फिल्में दीं-जिनमें ‘डॉन 2’, ‘बर्फी!’, ‘अग्निपथ’, ‘कृष 3’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ (2019) थी. इसके बाद प्रियंका ने अपना ध्यान हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की ओर केंद्रित किया.

प्रियंका चोपड़ा की संपत्ति और सफलता

बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद प्रियंका आज भी भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 650 करोड़ रुपये है. यह रकम दीपिका पादुकोण (500 करोड़) और आलिया भट्ट (550 करोड़) से भी ज्यादा है. प्रियंका न सिर्फ फिल्मों से, बल्कि अपने ब्रांड एंडोर्समेंट्स, प्रोडक्शन हाउस और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स से भी मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा वह सामाजिक कामों में भी सक्रिय रहती हैं और यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के रूप में भी जुड़ी हुई हैं.

हॉलीवुड में भी बनाई अलग पहचान

प्रियंका ने अपने टैलेंट के दम पर हॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमाया. उन्होंने ‘क्वांटिको’ जैसी मशहूर सीरीज और ‘हेड ऑफ स्टेट’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनके अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

अब प्रियंका के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों ‘द ब्लफ’ और ‘जजमेंट डे’ में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी अगली भारतीय फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ भी चर्चा में है. साथ ही, वह ‘सिटाडेल 2’ सीरीज में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका संभवतः ‘कृष 4’ में भी दिखाई दे सकती हैं, जिससे उनके फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है.