Logo

Ott Release This Week: इस फ्राइडे साउथ फिल्मों का ओटीटी धमाका! एक साथ रिलीज होंगी 5 बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

Ott Release This Week: 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई साउथ फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी इंस्पेक्शन बंगलो, डूड, तेलुसु कड़ा, पोय्यामोझी और अविहिथम। दर्शकों को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट.

👤 Samachaar Desk 13 Nov 2025 08:23 PM

Ott Release This Week: साउथ सिनेमा के फैंस के लिए इस हफ्ते का फ्राइडे (14 नवंबर) बेहद खास होने वाला है. इस दिन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प साउथ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. जो लोग थिएटर नहीं जा पाए थे, वे अब घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा ले सकेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं.

इंस्पेक्शन बंगलो (Inspection Bungalow) – ZEE5

‘इंस्पेक्शन बंगलो’ एक मलयालम हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसे केरल की पहली हॉरर-कॉमेडी सीरीज बताया जा रहा है. इस सीरीज का निर्देशन सैजू एस.एस. ने किया है. मुख्य किरदार में सबरीश वर्मा नजर आएंगे. डर और हास्य के मेल वाली यह सीरीज दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है. यह सीरीज 14 नवंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.

डूड (Dood) – Netflix

इस हफ्ते की सबसे चर्चित तमिल फिल्मों में से एक ‘डूड’ भी ओटीटी पर आ रही है. इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे कीर्तिश्वरन ने निर्देशित किया है. ‘डूड’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जो युवाओं के रिश्तों और भावनाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है. फिल्म 14 नवंबर, 2025 से Netflix पर उपलब्ध होगी.

तेलुसु कड़ा (Telusu Kada) – Netflix

थिएटर में 17 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. फिल्म में सिद्धू जोन्नालगड्डा, राशि खन्ना और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसे नई फिल्ममेकर नीरजा कोना ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म Netflix पर रिलीज होगी और खास बात यह है कि यह पांच भाषाओं – तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी.

पोय्यामोझी (Poyyamozhi) – Manorama Max

‘पोय्यामोझी’ एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधि अन्ना ने किया है. इसमें जाफर इडुक्की, नथानिएल मदाथिल और मीनाक्षी अनूप नजर आएंगे. थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म अच्छी पसंद हो सकती है. यह फिल्म 14 नवंबर को Manorama Max पर रिलीज होगी.

अविहिथम (Avihitham) – Disney+ Hotstar

साउथ इंडस्ट्री की एक और खास रिलीज है ‘अविहिथम’, जिसे सेना हेगड़े ने निर्देशित किया है. यह एक ब्लैक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें उन्नी राज, रेन्जी कंकोल, विनीत चकयार और धनेश कोलियत अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा राकेश उशर और वृंदा मेनन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ‘अविहिथम’ Disney+ Hotstar पर 14 नवंबर से स्ट्रीम होगी.

इस फ्राइडे दर्शकों के लिए साउथ सिनेमा का शानदार ओटीटी फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. डर, रोमांस, कॉमेडी और सस्पेंस हर तरह की फिल्में और सीरीज इस हफ्ते उपलब्ध होंगी. जो भी दर्शक अपने मनपसंद जॉनर का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए यह वीकेंड पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर रहेगा.