बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क दर्शकों के लिए बेहद इमोशनल पल लेकर आया. शो में आमतौर पर ड्रामा और झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन सोमवार को हुए इस टास्क ने तान्या मित्तल के लिए ऐसा मोड़ लाया, जिसने सबको हैरान कर दिया.
नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को “रोस्ट” करना होता है और सामने वाला गिनती गिनता है. इस बार कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की बारी आई, और मामला भावनाओं तक पहुंच गया. कुनिका ने तान्या से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कोई स्ट्रगल नहीं किया है और उनकी मां ने उन्हें बेसिक चीजें नहीं सिखाई.
कुनिका की बातों ने तान्या को पूरी तरह तोड़ दिया. उन्होंने कहा, "आप मेरी मां के बारे में नहीं बोल सकतीं." इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगीं और अपने पुराने संघर्षों को याद करने लगीं. तान्या ने बताया कि उनके पिता उन्हें अक्सर मारते थे और उन्हें बाहर निकलने या बिजनेस करने की अनुमति पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी.
तान्या ने खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में उनकी शादी होने वाली थी और वह लगभग टूट ही गई थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन में कई लड़ाइयां लड़ी हैं और यह सब आसान नहीं था. उनके संघर्ष और जज्बे को जानकर दर्शक भी भावुक हो गए.
बेडरूम में तान्या के रोने के दौरान गौरव खन्ना उन्हें सपोर्ट करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर किसी के बारे में बात करनी भी है तो सम्मान के साथ करनी चाहिए. यह पल न केवल तान्या के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद संवेदनशील था.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग तान्या के दर्द को समझते हुए उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुनिका की आलोचना भी हो रही है. दर्शक कह रहे हैं कि किसी के परिवार को लेकर ऐसे शब्द नहीं कहे जाने चाहिए.
बिग बॉस 19 का यह नॉमिनेशन टास्क न केवल गेम का हिस्सा था, बल्कि दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की असली जिंदगी और उनकी संघर्ष भरी कहानी से भी रूबरू कराया. तान्या मित्तल के इमोशनल मोमेंट ने शो में एक अलग ही संवेदनशीलता पैदा कर दी है और हर कोई उनके हौसले की सराहना कर रहा है.