Logo

Bigg Boss 19 Grand Finale: तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए भावुक… जानें पूरी कहानी

Bigg Boss 19 ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो वायरल हो गया है. इमोशनल मोमेंट्स से भरा यह वीडियो फैंस को भावुक कर रहा है. जानें फिनाले की पूरी अपडेट.

👤 Samachaar Desk 06 Dec 2025 02:40 PM

'बिग बॉस 19' अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. महीनों की लड़ाई, दोस्ती, झगड़े और ड्रामे के बाद अब शो का ग्रैंड फिनाले बस एक दिन दूर है. 7 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि इस सीजन का ताज किसके सिर सजेगा. इसी बीच टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियो रिलीज होने लगे हैं और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया है.

तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो

जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पर तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में तान्या ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही वीडियो शुरू होता है, बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है, “तान्या मित्तल… उसने ली अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी मुराद बिग बॉस 19 के घर में." इसके बाद सलमान खान को दिखाया जाता है, जो मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “दो ही चीजें फेमस हैं चंबल की… गब्बर और तान्या मित्तल!"

पूरे वीडियो में तान्या के सीजन भर के मजेदार और इमोशनल मोमेंट्स को जोड़ा गया है कभी उनकी हंसी, कभी उनके तगड़े कॉन्फ्रंटेशन, तो कभी उनके शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग गेम की झलक. लास्ट में बिग बॉस उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं, “तान्या का ये सफर अपने आप में ही एक सुपरहिट शो रहा है."

वीडियो के अंत में तान्या भावुक होती दिखाई देती हैं, और फैंस का रिएक्शन भी ऐसा ही रहा कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि तान्या का सफर सबसे प्रेरणादायक रहा.

Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

फिनाले से पहले 'बिग बॉस 19' के टॉप 5 कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके हैं. इन नामों ने पूरे सीजन में अपनी-अपनी पहचान बनाई है:

  • गौरव खन्ना
  • तान्या मित्तल
  • अमाल मलिक
  • प्रणित मोरे
  • फरहाना भट्ट

इन पांचों में कड़ा मुकाबला है और हर कंटेस्टेंट का अपना मजबूत फैन बेस है. अब आखिरकार देखना दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.

ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख सकते हैं?

ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर, रविवार को प्रसारित होगा. दर्शक इसे दो जगह देख सकते हैं:

  • जियो हॉटस्टार – रात 9 बजे
  • कलर्स टीवी – रात 10:30 बजे

हालांकि, फिनाले एपिसोड एक ही समय पर टीवी और ओटीटी दोनों पर एक साथ टेलीकास्ट किया जाएगा, ताकि दर्शकों को लाइव अनुभव मिल सके.

फैंस की धड़कनें बढ़ीं!

जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर #TanyaMittal, #BiggBoss19 और #BB19Finale लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर तान्या के जर्नी वीडियो के बाद उनके समर्थक उन्हें जिताने के लिए सोशल मीडिया पर वोट अपील कर रहे हैं. अब बस इंतजार है उस रात का, जब पता चलेगा कि 'बिग बॉस 19' की शान किसके नाम होगी.