Logo

Weekend Ka Vaar Surprise: ‘बिग बॉस’ के मंच पर सलमान नहीं, इस बार ये दो एक्टर बनेंगे होस्ट

Weekend Ka Vaar Surprise: सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ प्रमोशन संग शो होस्ट करेंगे.

👤 Samachaar Desk 11 Sep 2025 08:31 PM

‘Weekend Ka Vaar Surprise: बिग बॉस’ का 19वां सीजन शुरू से ही दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो की टीआरपी लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है. हर हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों से जुड़ते हैं और उनकी गलतियों पर सवाल उठाते हैं. लेकिन इस बार फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि खबरें हैं कि सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे.

दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. यही वजह है कि इस हफ्ते वह ‘बिग बॉस 19’ में दिखाई नहीं देंगे. अब सवाल उठता है कि आखिर सलमान की गैरमौजूदगी में शो को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?

अक्षय कुमार और अरशद वारसी लेंगे जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, इस बार वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी घर में एंट्री लेंगे. दोनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन में जुटे हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ था और अब प्रमोशन को नए लेवल पर ले जाने के लिए दोनों स्टार्स ‘बिग बॉस’ के मंच पर पहुंचेंगे.

सिर्फ प्रमोशन नहीं, बल्कि होस्टिंग भी

शुरुआत में माना जा रहा था कि अक्षय और अरशद सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आएंगे. लेकिन अब यह लगभग तय है कि वे सलमान की जगह शो होस्ट भी करेंगे.इससे फैंस को एक अलग मजा मिलेगा क्योंकि दोनों की कॉमिक टाइमिंग और एनर्जी शो में नया ट्विस्ट ला सकती है.

सलमान खान ने पहले ही दिया था इशारा

पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने हिंट दिया था कि अगले हफ्ते शो में दो-दो ‘जॉली’ नजर आने वाले हैं. उस समय दर्शकों को लगा कि दोनों सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस देंगे, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वे सलमान की जगह होस्टिंग भी करेंगे.

घर से बेघर होगा कौन?

इस हफ्ते शो की सबसे बड़ी जिज्ञासा यही है कि क्या अक्षय और अरशद किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इस बार आवेज दरबार, नगमा, नतालिया और मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड हैं. पिछले दो हफ्तों से कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सा चेहरा ‘बिग बॉस’ हाउस से अलविदा कहेगा.

फैंस की नजरें नए वीकेंड पर

सलमान खान की कमी फैंस जरूर महसूस करेंगे, लेकिन अक्षय और अरशद की मौजूदगी शो में नई ताजगी लेकर आ सकती है. कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए ये वीकेंड का वार यादगार साबित हो सकता है.