Logo

Bigg Boss 19: फरहाना और मृदुल पर निगाहें टिकीं! बुधवार को बिग बॉस 19 में होगा बड़ा वोट-आउट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. अभिषेक और नीलम एविक्ट हुए, अब मिड-वीक एविक्शन में फरहाना या मृदुल बाहर हो सकते हैं. फैंस को बुधवार का एपिसोड देखने की उत्सुकता है.

👤 Samachaar Desk 10 Nov 2025 07:27 PM

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर में कुछ कंटेस्टेंट्स दोस्ती निभाते दिख रहे हैं, तो कुछ के बीच झगड़े और तकरार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच रविवार को हुए 'वीकएंड का वार' में दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

कौन हुए एविक्ट?

घर से बाहर गए कंटेस्टेंट्स के नाम हैं अभिषेक बजाज और नीलम गिरी. दोनों के शो से बाहर होने के बाद घर में बाकी कंटेस्टेंट्स की लड़ाई और भी ज्यादा तेज हो गई है. लेकिन ये डबल एलिमिनेशन शो के मेकर्स की प्लानिंग का केवल पहला कदम है.

घर में बचे कंटेस्टेंट्स

अभी शो में कुल 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. उनके नाम हैं:

कुनिका सदानंद शहबाज बदेशा तान्या मित्तल अशनूर कौर प्रणित मोरे मृदुल तिवारी मालती चाहर गौरव खन्ना अमाल मलिक फरहाना भट्ट

मिड-वीक एविक्शन की तैयारी

खबरें आ रही हैं कि इसी हफ्ते मिड-वीक एविक्शन हो सकता है. इस बार मेकर्स ने कुछ नया प्लान किया है. इस एविक्शन में नॉमिनेशन नहीं होगा, बल्कि सीधे वोटिंग के जरिए किसी एक या दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर कयास

फैंस और बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले पेज BiggBoss24x7 ने अपने पोस्ट में लिखा कि बुधवार को शो में शॉकिंग एलिमिनेशन हो सकता है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि किसका सफर खत्म हो सकता है.

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी को लेकर हो रही है. कहा जा रहा है कि इनके बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है. फैंस उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं कि बुधवार को इस ड्रामे का सच क्या होगा.

फैंस की उत्सुकता

घर में बचे कंटेस्टेंट्स की लड़ाई और दोस्ती की राजनीति अब और रोमांचक हो गई है. मिड-वीक एविक्शन के साथ बिग बॉस 19 में ड्रामा और बढ़ने वाला है. फैंस अपनी नजरें बुधवार के एपिसोड पर लगाए हुए हैं कि कौन अपने बैग पैक करेगा और घर से बाहर जाएगा.