Logo

Bigg Boss 19 में कप्तानी की जंग ने मचाई तबाही! तान्या-अशनूर आमने-सामने, घर में छिड़ी नई जंग!

Bigg Boss 19 में कप्तानी टास्क के दौरान तान्या मित्तल, अशनूर कौर और नहल चुडासामा के बीच जोरदार बहस हुई. जानिए किसने किसको बताया कप्तानी के लायक नहीं!

👤 Samachaar Desk 10 Oct 2025 03:37 PM

टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में ड्रामा, झगड़े और इमोशन्स का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में हर हफ्ते घरवालों के बीच कप्तानी को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट लाकर घरवालों से दो ऐसे नाम चुनने को कहा जिन्हें वे कप्तान नहीं बनाना चाहते.

कप्तानी टास्क में बड़ा ट्विस्ट

नए टास्क में कप्तानी की दौड़ में अशनूर कौर, नहल चुडासामा, शहबाज़ बादेशा और तान्या मित्तल शामिल थे. लेकिन बिग बॉस के ऐलान के बाद माहौल गरम हो गया. सभी कंटेस्टेंट्स को दो-दो नाम लिखने थे जिन्हें वे कप्तान नहीं देखना चाहते थे.

सबसे पहले गौरव खन्ना ने वोटिंग शुरू की और उन्होंने तान्या और शहबाज के नाम चुने. वहीं नीलम ने नहल और अशनूर के खिलाफ वोट किया. इसके बाद जैशान क़ादरी ने भी तान्या और अशनूर के नाम लिए.

घरवालों के तर्क और तंज

वोटिंग के दौरान नीलम ने कहा, “नहल वैसे हो जाती है...” वहीं बसीर खान ने कहा, “तान्या का इमोशनल स्टेट बहुत डिस्टर्ब है, वो कप्तानी के लिए फिट नहीं है.” इस पर तान्या ने रिएक्ट करते हुए कहा कि यह सिर्फ बहाना है और हर कोई उसे निशाना बना रहा है.

नहल चुडासामा ने भी तान्या और शहबाज को अयोग्य बताते हुए कहा, “शहबाज़ में लीडरशिप क्वालिटी नहीं है, और तान्या इस जिम्मेदारी के काबिल नहीं है.” जब तान्या मित्तल की बारी आई, तो उन्होंने नहल और अशनूर का नाम लिखा. उन्होंने कहा, “नहल को मैं चाहूं भी तो पसंद नहीं कर पा रही हूं, और अशनूर पहले ही कप्तान रह चुकी है.” इस पर अशनूर ने तुरंत कहा, “तान्या का ये कारण बहुत बेकार है!” और माहौल और ज्यादा गरम हो गया.

शो में बढ़ा ड्रामा और सस्पेंस

टास्क के बाद घर में एक बार फिर आपसी रिश्ते बिगड़ते नजर आए. दोस्ती की जगह अब रणनीति और गेम प्लान हावी हो गया है. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन बनता है कप्तान और कौन बाहर होता है रेस से.

बिग बॉस 19 का ये हफ्ता पूरी तरह इमोशन, स्ट्रैटेजी और ड्रामे से भरा दिख रहा है. हर कंटेस्टेंट कप्तान बनने की होड़ में कुछ भी करने को तैयार है. लेकिन इस टास्क ने घर के रिश्तों को एक बार फिर हिला कर रख दिया है.