रियलिटी शो Bigg Boss 19 एक बार फिर विवादों में है. इस बार निशाने पर हैं अमाल मलिक, जिनकी एक वायरल क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. क्लिप में अमाल अपने साथी शहबाज के साथ बातचीत करते नजर आते हैं, जहां वे कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें करते सुनाई दे रहे हैं.
क्लिप में अमाल कहते हैं, “बनावटी इंसान है, इसे काटेंगे अभी, कुत्ता बना देंगे. हम डेंजरस लोग हैं भाई, बाहर पकड़ लेंगे.” इस पर शहबाज भी जोड़ते हैं – “इसको ज्यादा घमंड है पैसों का.” इन शब्दों ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है, और यूज़र्स ने अमाल को घेर लिया है.
वीकेंड के वार के दौरान तान्या ने अमाल को भाई कहा था और दोनों के बीच रिश्ता सही लग रहा था. लेकिन अब वायरल वीडियो में अमाल के तेवर बिल्कुल बदल गए हैं. फैंस कह रहे हैं कि यह वही व्यक्ति हैं जो कुछ दिन पहले तान्या को ‘बहन’ कहते थे और अब उसी के लिए इतने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
क्लिप वायरल होते ही #AmalMalikExposed ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा, “अमाल इस सीजन का सबसे बेकार इंसान है.” दूसरे ने कहा, “अगर हिम्मत है तो सामने बोलो, रजाई में बैठकर नहीं.” किसी ने लिखा, “ये इसकी असली पर्सनैलिटी है, कौन सी लड़की इसे पसंद करेगी?” कई लोगों ने सलमान खान को टैग कर कहा कि “वीकेंड का वार यहीं से शुरू होना चाहिए.”
कुछ दर्शकों ने अमाल की बातों को “धमकी” बताया और कहा कि यह शो की सीमा लांघना है. कई यूजर्स ने लिखा, “एक लड़की के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है. इसे शो से बाहर करना चाहिए.” कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ गेमिंग स्ट्रेटेजी नहीं बल्कि बदतमीजी है, जिस पर एक्शन जरूरी है.
जहां अमाल की आलोचना हो रही है, वहीं तान्या मित्तल के समर्थन में फैंस उतर आए हैं. लोगों का कहना है कि तान्या हमेशा शांत और सम्मानजनक रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “तान्या पागल नहीं है जो इस इंसान को पसंद करती थी, लेकिन अब सबको उसकी असलियत दिख गई है.”
Bigg Boss में बहस और तकरार आम बात है, लेकिन इस बार मामला शो की “मर्यादा” तक जा पहुंचा है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सलमान खान इस पर क्या कदम उठाते हैं. क्या अमाल को फटकार मिलेगी या ये मामला दब जाएगा? फिलहाल, सोशल मीडिया पर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा.