Logo

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान… महिलाओं को 30 हजार, किसानों को बोनस और फ्री बिजली! जानें और क्या है खास

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान — महिलाओं को 30 हजार रुपये सालाना, किसानों को बोनस और मुफ्त बिजली देने का वादा. ओल्ड पेंशन स्कीम भी फिर से लागू होगी.

👤 Samachaar Desk 04 Nov 2025 02:02 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार के थमने से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के पक्ष में जबरदस्त लहर है. जनता बदलाव चाहती है और महिलाएं विशेष रूप से “माई बहिन मान योजना” को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को महिलाओं के खातों में 30 हजार रुपये सालाना की राशि सीधे भेजी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा. साथ ही, सभी दीदियों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर देने की भी घोषणा की.

ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू होगी

तेजस्वी यादव ने पुराने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को दोबारा लागू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के लिए यह भी कहा कि पोस्टिंग और ट्रांसफर अब उनके होम कैडर से 70 किलोमीटर के दायरे में ही होगी, जिससे उन्हें परिवार से दूर नहीं रहना पड़ेगा.

किसानों के लिए बोनस और मुफ्त बिजली

तेजस्वी यादव ने किसानों के हित में भी कई ऐलान किए. उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को एमएसपी पर सही भुगतान नहीं मिलता, लेकिन उनकी सरकार बनते ही धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जो 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, उसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा.

पैक्स अध्यक्षों को मिलेगा जनप्रतिनिधि का दर्जा

तेजस्वी यादव ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों और व्यापार मंडल अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही, पैक्स अध्यक्षों को मानदेय भुगतान का भी प्रावधान किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता के भरोसे पर खरी उतरना है “हम राजनीति सेवा के लिए करते हैं, सत्ता के लिए नहीं.”