सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन घर के अंदर का माहौल पहले से ज्यादा गरम हो चुका है. शो की शुरुआत में जिन्हें लोग "सबसे मजबूत तिकड़ी" कहते थे गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और अश्नूर कौर वही अब एक-दूसरे के सबसे बड़े विरोधी बनते नजर आ रहे हैं. नए प्रोमो ने इस दोस्ती की बुरी तरह टूटने की पुष्टि कर दी है.
शुरुआत से इन तीनों को घर में एक स्ट्रॉन्ग यूनिट की तरह देखा गया था. चाहे रणनीति हो या टास्क, तीनों हमेशा एक साथ खड़े रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, माहौल बदल गया है. हर कोई खुद को टॉप में पहुंचाने के लिए अपनी-अपनी चाल चल रहा है, और इसी गेमप्ले ने इस दोस्ती की नींव हिला दी.
नए प्रोमो में साफ दिख रहा है कि प्रणित मोरे और अश्नूर अब खुलकर गौरव के खिलाफ खड़े हो गए हैं. दोनों मिलकर गौरव पर सवाल उठा रहे हैं और गौरव खुद को कोने में घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं.
प्रोमो की शुरुआत होती है अश्नूर के तीखे बयान से, “टास्क में सबकी असलियत दिखती है.” इस पर गौरव गुस्से में पूछते हैं, “क्या तुम इतनी मासूम हो?” इसके बाद प्रणित आरोप लगाते हैं कि गौरव ने पूरा सीजन “सेफ गेम” खेला है. यानी, किसी से दुश्मनी भी नहीं, दोस्ती भी नहीं बस अपनी इमेज बचाने की कोशिश.
गौरव इस आरोप पर तिलमिला उठते हैं. उन्होंने साफ कहा, “तुम दोनों टीम बनाकर मेरे खिलाफ खेल रहे हो.” ये कहना ही काफी था बड़ा विवाद खड़ा करने के लिए. कभी एक-दूसरे के बिना फैसले न लेने वाले ये तीनों अब आमने-सामने खड़े होकर लड़ते दिख रहे हैं.
फैनबेस भी बट गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन ने आगे की लड़ाई और रोचक बना दी है.
कुछ कमेंट्स वायरल हो रहे हैं:
यानी, दर्शक साफ बता रहे हैं कि वे किसे सपोर्ट कर रहे हैं और किसके व्यवहार को पसंद नहीं कर रहे.
फिनाले 7 दिसंबर को होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वोटिंग और ट्रेंड के आधार पर इस समय गेम में आगे चल रहे हैं:
वहीं मालती चहल और शहबाज को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी पोज़िशन सबसे कमजोर है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में मिड-वीक एविक्शन देखने को मिल सकता है, जिससे फिनाले रेस और दिलचस्प हो जाएगी.
ड्रामा, इमोशन्स, बैकस्टैबिंग और खेल बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले घर में हर दिन बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है. अब सवाल यह है, क्या इस टूट चुकी तिकड़ी में कोई पैच-अप होगा या फिनाले तक ये दुश्मनी और भड़केगी?