Logo

Bigg Boss 19 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन? टॉप 5 की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान!

Bigg Boss 19: जानें बिग बॉस 19 के इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने कितनी कमाई की. फिनाले से पहले सभी आंकड़े और जानकारी देखें.

👤 Samachaar Desk 07 Dec 2025 03:23 PM

आज यानी 7 दिसंबर को 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. महीनों का रोमांच, दोस्ती, ड्रामा और टकराव आज अपने चरम पर होगा, जब आखिरकार इस सीजन का विनर घोषित होगा. लेकिन फिनाले की धूमधाम के साथ ही फैंस एक और चीज़ जानने के लिए उत्सुक हैं. इस सीजन के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन हैं और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने कितनी कमाई की.

सबसे ज्यादा कमाई वाला कंटेस्टेंट

'गौरव खन्ना' या 'GK' इस सीजन का सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने हर हफ्ते लगभग 17.5 लाख रुपये की कमाई की. 14 हफ्तों तक शो में बने रहने के बाद उनकी कुल कमाई लगभग 2.45 करोड़ रुपये रही. गौरव खन्ना की लोकप्रियता और उनके गेम के चलते यह राशि उन्हें मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.

अमाल मलिक – दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर हैं मशहूर सिंगर अमाल मलिक, जिनकी प्रति हफ्ते की कमाई लगभग 8.75 लाख रुपये बताई जाती है. 14 हफ्तों में उनकी कुल कमाई लगभग 1.225 करोड़ रुपये रही. अमाल मलिक की नेट वर्थ का अनुमान 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच है.

तान्या मित्तल – एंटरप्रेन्योर और इन्फ्लुएंसर

BB19 की तीसरे नंबर की हाई पेड कंटेस्टेंट हैं तान्या मित्तल. ग्वालियर की यह एंटरप्रेन्योर और स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हर हफ्ते 3 से 6 लाख रुपये कमाती रही. 14 हफ्तों में उनकी कुल कमाई 42 लाख से 84 लाख रुपये के बीच रही.

फरहाना भट्ट – एक्ट्रेस और गेमर

'सिंघम अगेन' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी फरहाना भट्ट ने इस सीजन में शानदार गेम खेला. उनकी प्रति हफ्ते की फीस 2 से 4 लाख रुपये बताई जाती है. 14 हफ्तों में फरहाना की कुल कमाई 28 लाख से 56 लाख रुपये के बीच रही. फिनाले तक उनकी कमाई लगभग 30 से 60 लाख रुपये तक पहुँच सकती है.

प्रणित मोरे – स्टैंडअप कॉमेडियन

टॉप 5 में आखिरी नाम है स्टैंडअप और रोस्ट कॉमेडियन प्रणित मोरे. उनकी प्रति हफ्ते की फीस लगभग 2 से 3 लाख रुपये रही. 14 हफ्तों तक शो में बने रहने के बाद उनकी कुल कमाई 28 लाख से 42 लाख रुपये तक हो चुकी है.

इस तरह, इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने अपनी लोकप्रियता और गेम के दम पर मोटी कमाई की है. ग्रैंड फिनाले आज पूरे देश के टीवी स्क्रीन और OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित होगा. फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर और कौन अपने दमदार गेम के बावजूद सिर्फ फेम और कमाई के लिए याद किया जाएगा.