Logo

फरहाना के बयान पर भड़के गौरव खन्ना के पिता… बोले ‘बेटे की जगह होता तो थप्पड़ मार देता’

Bigg Boss 19 Controversy: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना फरहाना भट्ट के उस कमेंट पर भड़क गए, जिसमें उन्होंने गौरव को व्यंग्य में "टीवी स्टार" कहा था. उन्होंने इसे अपमानजनक बताया और कहा कि अगर वे घर में होते तो शायद फरहाना को थप्पड़ मार देते.

👤 Samachaar Desk 11 Dec 2025 01:32 PM

‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना और अभिनेत्री फरहाना भट्ट के बीच हुआ विवाद अब घर से बाहर भी चर्चा में है. इस बार प्रतिक्रिया दी है गौरव के पिता विनोद खन्ना ने, जिन्होंने फरहाना के “टीवी वाले” बयान को अपमानजनक बताते हुए कड़ी आलोचना की है. उन्होंने साफ कहा कि भले ही उन्हें गुस्सा बहुत आया, लेकिन खुशी है कि उनका बेटा पूरे समय शांत दिमाग से सिचुएशन को संभालता रहा.

“गौरव को खुद ही सब संभालना था”

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में गौरव के पिता ने बताया कि घर में कई प्रतिभागी आक्रामक थे जैसे जीशान कादरी और अभिषेक बजाज जिनसे गौरव की कई बार बहस भी हुई. लेकिन एक पिता होने के नाते उन्हें भरोसा था कि उनका बेटा बिना किसी के सहारे हर स्थिति को अकेले संभालने में सक्षम है. उन्होंने कहा, “उस घर के अंदर कोई आपकी मदद नहीं करता. आपको खुद ही अपना बचाव करना होता है, और गौरव ये अच्छे से जानता था.”

फरहाना के “टीवी सुपरस्टार” वाले तंज से आहत

विवाद तब भड़क उठा जब फरहाना भट्ट ने गौरव को तंज कसते हुए “टीवी सुपरस्टार” कहा और उनके करियर पर उंगली उठाई. विनोद खन्ना ने इसे बेटे की गरिमा पर चोट बताते हुए कहा, “जब उसने टीवी एक्टर होने पर सवाल उठाया, मुझे बहुत गुस्सा आया. उसने गौरव के 20 साल के करियर का मजाक उड़ाया.” उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह उस वक्त घर में होते, “शायद मैं फरहाना को थप्पड़ भी मार देता.”

“मेरे प्रोफेशन पर सवाल सबसे ज्यादा चुभा”

विवादित एपिसोड के बाद गौरव खन्ना ने भी माना कि यह कमेंट उन्हें भीतर तक चुभ गया. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे सबसे ज्यादा चोट तब लगी जब उसने मेरे प्रोफेशन और उन फैंस पर सवाल उठाए जो 20 सालों से मेरे साथ खड़े हैं.” उन्होंने साफ किया कि पर्सनल गालियां, ताने या आरोप उन्हें कभी परेशान नहीं करते थे, लेकिन टीवी इंडस्ट्री और फैंस पर सवाल उठाना उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं था.

फरहाना भट्ट की सफाई ‘मेरी बात को गलत समझा गया’

विवाद बढ़ने पर फरहाना ने भी अपनी सफाई दी. उनका कहना है कि उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया. उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री से उनका पहला अनुभव अच्छा नहीं रहा था, इसलिए उस भावनात्मक संदर्भ में उन्होंने यह कमेंट किया था. उन्होंने दावा किया, “मुझे टीवी से कोई दिक्कत नहीं है. मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया.”

फरहाना ने यह भी कहा कि उनका तंज व्यक्तिगत था, पूरे टीवी उद्योग पर नहीं. उनका मानना है कि गौरव शो में एक किरदार की तरह व्यवहार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उन्हें यह बात कही.

गौरव खन्ना की जीत के बाद भी ‘बिग बॉस 19’ का माहौल शांत नहीं हुआ है. फरहाना के बयान ने विवाद की नई परत खोल दी है जहां एक तरफ गौरव के पिता बेटे के सम्मान की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फरहाना अपनी बात को गलत समझे जाने का दावा कर रही हैं. कुल मिलाकर, यह मुद्दा सिर्फ एक कमेंट का नहीं, बल्कि टीवी कलाकारों की इज्जत और उनके लंबे करियर की भी बात बन गया है.