Logo

बिग बॉस 19 नहीं जीतीं, लेकिन दिल जीत लिया! ग्वालियर लौटते ही तान्या मित्तल का रॉयल वेलकम, वीडियो वायरल

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन ग्वालियर में उनके भव्य स्वागत और इमोशनल वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया. जानें उनके नए प्रोजेक्ट्स और आगे की प्लानिंग.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 02:36 PM

‘बिग बॉस 19’ की विजेता भले ही तान्या मित्तल न बन पाईं हों, लेकिन इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट वही रहीं. शो के दौरान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, दौलत और बेबाक अंदाज के चलते तान्या लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. सोशल मीडिया से लेकर घर के अंदर तक, हर जगह उनके नाम की चर्चा होती रही. फिनाले के बाद यह साफ हो गया कि ट्रॉफी किसी और के हाथ गई, लेकिन पॉपुलैरिटी की बाज़ी तान्या ने ही मारी.

शो के बाद घर वापसी, ग्वालियर में हुआ भव्य स्वागत

बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही तान्या मित्तल अपने घर ग्वालियर पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. घर को फूलों से सजाया गया था और बाहर महंगी कारों की लंबी कतारें देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह नज़ारा उन दावों को और मजबूती देता दिखा, जो तान्या शो के दौरान अपनी लाइफस्टाइल को लेकर करती रही थीं.

भावुक हुईं तान्या, परिवार से मिलते ही छलके आंसू

घर पहुंचते ही तान्या अपने मामाजी से गले मिलीं और भावुक होकर रो पड़ीं. वीडियो में वह कहती सुनाई देती हैं कि उन्होंने जानबूझकर परिवार का नाम नहीं लिया, ताकि कोई उनका मज़ाक न बनाए. परिवार के सदस्य उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि वह किसी विनर से कम नहीं हैं. इस इमोशनल पल ने फैंस का दिल जीत लिया. तान्या ने इस वीडियो को “मैं घर पर हूं” कैप्शन के साथ शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

फिनाले भी परिवार संग मनाया, वीडियो हुआ वायरल

तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले देखते हुए नजर आईं. इस वीडियो में उनका अंदाज़, स्टाइल और कॉन्फिडेंस फैंस को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए और उन्हें “रियल विनर” तक कह दिया.

बिग बॉस के बाद पहला प्रोजेक्ट

बिग बॉस से बाहर आते ही तान्या मित्तल के करियर ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें अपना पहला एक्टिंग असाइनमेंट मिल चुका है. तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड के विज्ञापन में नजर आईं, जिसमें उन्होंने कोरियन ब्यूटी सर्विस को प्रमोट किया. इस ऐड में गुलाबी साड़ी में उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

एकता कपूर के ऑफर से बढ़ी उम्मीदें

शो के दौरान एक एपिसोड में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने तान्या से बाहर मिलने की इच्छा जताई थी. इसके बाद से अटकलें तेज हैं कि तान्या को जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि तान्या मित्तल का सफर अब और ऊंचाइयों तक जाने वाला है.