Logo

पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष! 2027 चुनाव में पार्टी की पूरी तैयारी, बोले- कोई चुनौती नहीं

Pankaj Chaudhary: पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति साझा की और कहा कि पार्टी किसी चुनौती से नहीं डरती. जानें उनका चुनावी प्लान और संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 01:37 PM

भारतीय जनता पार्टी ने महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को पंकज चौधरी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़े दावे किए. नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी की रणनीति और अपने प्राथमिक कार्यों के बारे में खुलकर बात की.

बीजेपी में जातीय भेदभाव नहीं

पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है और पार्टी ने उन्हें हर जिम्मेदारी में भरोसा जताया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी बीजेपी में अब तक विभिन्न जातियों के लोग प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी हर समाज के लिए काम करती है. उनका कहना था, “बीजेपी में सभी जातियों और समुदायों के लोग पार्टी के लिए काम करते हैं और यही हमारी ताकत है.”

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का लक्ष्य

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यूपी में बीजेपी को बेहतर परिणाम दिलाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और सीएम योगी आदित्यनाथ के लॉ एंड ऑर्डर जैसे ठोस मुद्दे हैं, जिन्हें जनता के सामने रखा जाएगा.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. कभी एसआईआर तो कभी ईवीएम की बातें करते हैं. लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं और पार्टी की ताकत को मजबूत कर रहे हैं.”

कोई चुनौती नहीं, तैयारी हमेशा जारी रहती है

पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि यूपी में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी कभी भी चुनाव के समय पर ही काम नहीं करती, बल्कि हर चुनाव के बाद अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है. उनका कहना था कि संगठन में सभी लोगों को जोड़कर रखा जाता है और यही सफलता की कुंजी है.

उन्होंने आगे कहा, “हम अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 2017 के विधानसभा चुनाव से भी बेहतर परिणाम हासिल करने की कोशिश करेंगे. मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी यही है कि हम संगठन को मजबूत करें और आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करें.”

संगठन को मजबूत करना प्राथमिक लक्ष्य

पंकज चौधरी ने बताया कि उन्हें नियुक्ति के अगले दिन ही राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य की सभी टीमों से बैठक करनी है. इसके बाद ही तय किया जाएगा कि आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किन क्षेत्रों में रणनीति पर काम करना है. उनका फोकस संगठन के प्रत्येक स्तर को मजबूत करना और पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाना होगा.

पंकज चौधरी की यह सक्रिय रणनीति और स्पष्ट बयान यूपी बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में एक नया जोश लेकर आ सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके काम और तैयारियों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.