टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर 2025 को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके को उन्होंने बेहद खास बनाने के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. पार्टी में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ काफी खुश और रिलैक्स नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर उनकी बर्थडे पार्टी की कई झलकियां सामने आईं, जिसने फैंस का भी खूब ध्यान खींचा.
जहां एक ओर अंकिता अपने जन्मदिन को एंजॉय कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर एक घटना ने उनका मूड खराब कर दिया. दरअसल, कुछ पैपराजी बिना इजाजत उनकी प्राइवेट बर्थडे पार्टी में घुस आए. इस बात पर अंकिता लोखंडे काफी नाराज हो गईं और उन्होंने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया. वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता पैप्स से सवाल करती दिखीं, “अंदर क्यों आए थे तुम लोग?”
जब एक पैपराजी ने सफाई देने की कोशिश की कि वह अंदर नहीं गया था, तो अंकिता ने साफ शब्दों में कहा, “गलत बात है, बहुत गलत बात है.” उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग उनकी प्राइवेसी को लेकर हो रहे इस तरह के दखल पर बहस करने लगे.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुए गुस्से के वीडियो
अंकिता लोखंडे के गुस्से से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में उनके साथ पति विक्की जैन भी नजर आए, जो स्थिति को संभालते दिखे. बाद में पैपराजी ने अंकिता से माफी मांगी, जिसके बाद वह अपने पति के साथ दोबारा पार्टी में लौट गईं. हालांकि, इस घटना ने यह साफ कर दिया कि सेलेब्स भी अपनी निजी जिंदगी में स्पेस चाहते हैं.
इन टीवी सेलेब्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक
बर्थडे पार्टी में कई जाने-माने टीवी सेलेब्स भी शामिल हुए. इस लिस्ट में खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, दिव्या अग्रवाल और अपर्णा दीक्षित जैसे नाम शामिल हैं. सभी मेहमानों ने अंकिता के साथ जमकर पार्टी की और उनका जन्मदिन खास बनाया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.
विक्की जैन का प्यार भरा पोस्ट बना चर्चा का विषय
अंकिता के जन्मदिन पर उनके पति विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अंकिता के लिए अपने दिल की बात लिखी. विक्की ने अंकिता को “प्रोटेक्टर” बताते हुए कहा कि वह हमेशा अपने अपनों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती हैं. उनका यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आया और कपल को खूब प्यार मिला.
प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल प्लानिंग पर अपडेट
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में शादी की थी. बीते कुछ समय से दोनों की फैमिली प्लानिंग को लेकर चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन कपल ने हर बार इन खबरों को अफवाह बताया है. फिलहाल अंकिता छोटे पर्दे से थोड़ी दूर हैं. आखिरी बार उन्हें विक्की के साथ रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. वहीं, विक्की जैन कोयले के बड़े कारोबारी होने के साथ-साथ अब फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं और कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं.
➤