टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच यानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है. फरवरी–मार्च 2026 में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक नए विजन और बदले हुए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी.
इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. चयन में संतुलन, फॉर्म और एशियाई परिस्थितियों को खास तौर पर ध्यान में रखा गया है.
बीसीसीआई ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले वर्षों में टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ही भारत की पहचान होंगे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी अनुभव को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाकर बोर्ड ने भरोसेमंद ऑलराउंडर पर दांव खेला है.
इस टीम चयन में सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल और जितेश शर्मा के बाहर होने से लगा है. गिल को लंबे समय से टी20 का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने मौजूदा कॉम्बिनेशन और स्ट्राइक रेट को प्राथमिकता दी. वहीं जितेश शर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली.
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है. इसके अलावा फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह को शामिल कर टीम की डेथ ओवर बल्लेबाजी को मजबूत किया गया है. बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका की पिचों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित स्क्वॉड चुना है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का मेल है.
बल्लेबाज (4):
विकेटकीपर (2):
ऑलराउंडर (4):
गेंदबाज (5):
2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप-A में है, जहां उसका सामना यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा.
क्या सूर्या ब्रिगेड दिला पाएगी दूसरा T20 वर्ल्ड कप?
नई कप्तानी, नए चेहरे और आक्रामक सोच के साथ टीम इंडिया 2026 टी20 वर्ल्ड कप में उतर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की अगुआई में यह टीम इतिहास रच पाती है या नहीं.