सोशल मीडिया पर इन दिनों आलिया भट्ट का एक वीडियो खूब चर्चा में है. वीडियो में ‘जिगरा’ एक्ट्रेस पैपराजी (पैप्स) पर नाराज होती नजर आती हैं. वजह? पैप्स का बिना अनुमति के बिल्डिंग के अंदर घुसना. यह घटना न केवल फैंस के बीच बहस छेड़ रही है, बल्कि सेलिब्रिटी प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.
वीडियो, जिसे इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया, में आलिया अपनी कार से उतरकर सीधे अपनी सोसाइटी के अंदर जाती हैं. तभी दो पैपराजी कैमरे लिए उनके पीछे-पीछे गेट के अंदर चले आते हैं. यह देखकर आलिया तुरंत रुकती हैं और उन्हें बाहर जाने को कहती हैं. उनका कहना था - ‘गेट के अंदर मत आइए, यह आपकी बिल्डिंग नहीं है. प्लीज बाहर जाओ.’
आलिया ने पैप्स से दो-तीन बार शांत स्वर में बाहर जाने को कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो एक्ट्रेस का लहजा सख्त हो गया. उन्होंने गेट की ओर इशारा करते हुए कहा – ‘आप सुन नहीं रहे हो, आप बाहर जाओ. आप अभी भी अंदर खड़े हो, बाहर जाइए.’ वीडियो में साफ दिखता है कि आलिया अपनी निजी जगह को लेकर बेहद गंभीर हैं.
यह घटना केवल एक मामूली झड़प नहीं, बल्कि बड़े मुद्दे की ओर इशारा करती है – सेलिब्रिटी प्राइवेसी. पैप्स अक्सर स्टार्स के पब्लिक स्पॉट्स पर फोटो खींचते हैं, लेकिन घर या निजी परिसर में इस तरह घुसना फैंस और मीडिया के बीच सीमाओं की बहस को और तेज कर देता है.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने आलिया का समर्थन करते हुए लिखा कि किसी की प्राइवेसी में दखल देना गलत है, चाहे वह सेलिब्रिटी ही क्यों न हो. वहीं, कुछ का मानना था कि पैप्स बस अपना काम कर रहे थे, हालांकि निजी संपत्ति में घुसना निश्चित ही गलत कदम है.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के आने वाले प्रोजेक्ट्स
नाराजगी वाली इस घटना से अलग, आलिया भट्ट अपने करियर के रोमांचक चरण में हैं. वह जल्द ही वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी. इसके अलावा, वह रणबीर कपूर और विकी कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की डायरेक्ट की गई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी दिखेंगी. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
निष्कर्ष
आलिया और पैपराजी के बीच हुई यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि कैमरे के पीछे की दुनिया में भी सीमाएं होती हैं. चाहे स्टार कितना भी मशहूर हो, उसका निजी स्पेस और सुरक्षा उतनी ही जरूरी है. इस मामले ने साफ कर दिया है कि भले ही ग्लैमर जगत में स्पॉटलाइट सब कुछ हो, लेकिन प्राइवेसी की दीवार हर किसी के लिए अहम है.
➤