Logo

Diwali 2025 : इस साल कब है दीवाली 20 या 21, जानें मुहूर्त से लेकर सब कुछ

Diwali 2025 : दीपावली 2025 में अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को प्रदोष व रात्रि में होने से इसी दिन महालक्ष्मी पूजन होगा. शुभ योगों में पूजा से धन, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

👤 Samachaar Desk 15 Oct 2025 08:11 PM

Diwali 2025 : कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि इस बार दो दिनों तक फैली हुई है, जिससे दीपावली की तिथि को लेकर कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, दीपावली का पर्व उस दिन मनाया जाता है जब अमावस्या तिथि प्रदोष काल और रात्रि में व्यापिनी हो. इस आधार पर वर्ष 2025 में दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा.

मां लक्ष्मी की पूजा, सुख-समृद्धि की कामना

दीपावली की रात सनातन धर्म के अनुयायी अपने घर, दुकान, कार्यालय व कारखानों में मां महालक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ भगवान गणेश, कुबेर, सरस्वती, नवग्रह और पंचदेव का पूजन भी किया जाता है. यह पर्व धन, ऐश्वर्य, वैभव और सुख-समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है.

इस वर्ष अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 2:32 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 4:26 बजे तक रहेगी. लेकिन 20 अक्टूबर को अमावस्या का संयोग प्रदोष और रात्रि दोनों काल में है, इसीलिए इसी दिन दीपावली मनाई जाएगी.

विशेष योग में दीपावली, मिलेगा दोगुना फल

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा के अनुसार, इस बार दीपावली हस्त नक्षत्र और वैधृति योग में मनाई जाएगी. ये दोनों योग अत्यंत शुभ माने जाते हैं. इन योगों में लक्ष्मी-गणेश पूजा, दीपदान और धर्मकृत्य करना विशेष फलदायी होता है.

पंडित गजाधर झा बताते हैं कि दीपावली की रात्रि को मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश का पूजन अध्यात्मिक, तांत्रिक और भौतिक दृष्टि से अत्यंत फलदायी होता है. लक्ष्मी कृपा से जहां धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है, वहीं गणेश पूजन से सभी विघ्नों का नाश होता है.

मिट्टी के दीपक जलाना क्यों है शुभ?

धार्मिक मान्यता है कि दीपावली के दिन मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए. ये दीपक पंचतत्वों से बने होते हैं – जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश. ये केवल एक दीपक नहीं, बल्कि शौर्य, पराक्रम, सुख और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं. मिट्टी के दीप जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दुर्भाग्य दूर होता है.

दीपावली 2025 के प्रमुख पूजन मुहूर्त

यदि आप लक्ष्मी पूजन को लेकर सही समय जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए मुहूर्त अत्यंत शुभ माने गए हैं:

अभिजीत मुहूर्त: 11:11 AM से 11:57 AM

चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: 12:59 PM से 5:16 PM

स्थिर लग्न: 1:33 PM से 3:04 PM

कुंभ लग्न: 2:05 PM से 3:35 PM

वृष लग्न (मुख्य पूजन मुहूर्त): 6:51 PM से 8:48 PM

प्रदोष काल: 5:16 PM से 8:56 PM

लाभ योग: 9:59 PM से 11:34 PM

सिंह लग्न: 1:19 AM से 3:33 AM (अर्धरात्रि पूजन के इच्छुक लोगों हेतु)

इस बार दीपावली पर अमावस्या की दो तिथियां जरूर हैं, लेकिन ज्योतिष अनुसार 20 अक्टूबर को ही प्रदोष और रात्रि व्यापिनी अमावस्या है, अतः इसी दिन दीपोत्सव का पर्व मनाया जाएगा.