Logo

Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025 : राशियों की किस्मत में आज क्या लिखा है, पढ़िए चौंकाने वाला राशिफल!

Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025 : ग्रहों की चाल ने कई राशियों के लिए दिन को बना दिया खास, तो कुछ को किया सतर्क! कहीं मिलेगा कोर्ट में जीत, तो कहीं बनेंगे आय के नए स्रोत. पर किसी राशि को चोट-चपेट और खर्चों से रहना होगा सावधान. जानिए किसके लिए चमकेंगे सितारे और किसे करना होगा इंतजार...

👤 Samachaar Desk 14 Jun 2025 07:56 AM

Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025 : आज के दिन ग्रहों की स्थिति बेहद दिलचस्प बन रही है. शुक्र मेष में, सूर्य वृष में, बुध और गुरु मिथुन में, मंगल और केतु सिंह में, चंद्रमा मकर में, राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन ग्रहों की चाल आपके दिन को कहां और कैसे प्रभावित करेगी? आइए जानते हैं राशिनुसार दिन का पूरा हाल.

मेष राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

आज कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिल सकती है. व्यापार में तरक्की के संकेत हैं. सेहत ठीक रहेगी और प्रेम-संतान का साथ मिलेगा.

क्या करें: शनिदेव को प्रणाम करें और नीली वस्तु का दान करें.

वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम-संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. व्यापार में लाभ मिलेगा.

क्या रखें पास: हरी वस्तु रखें.

मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो सकती हैं. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. प्रेम-संतान और व्यापार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा.

उपाय: काली जी को प्रणाम करते रहें.

कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका के लिए अच्छा दिन है. नौकरी में स्थिति बेहतर रहेगी.

उपाय: नीली वस्तु का दान करें.

सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

शत्रु शांत होंगे और बाधाएं समाप्त होंगी. स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रह सकता है, लेकिन प्रेम और व्यापार मजबूत रहेंगे.

क्या रखें पास: पीली वस्तु.

कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

बच्चों की सेहत पर ध्यान दें और प्रेम संबंधों में झगड़े से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, व्यापार ठीक-ठाक रहेगा.

उपाय: शनिदेव को प्रणाम करें.

तुला राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

गृहकलह के योग हैं, लेकिन इसके साथ ही सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. प्रेम-संतान और व्यापार के लिए दिन अच्छा रहेगा.

क्या रखें पास: नीली वस्तु.

वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

पराक्रम बढ़ेगा और व्यापार में सफलता मिलेगी. अपनों का सहयोग मिलेगा.

उपाय: लाल वस्तु पास रखें.

धनु राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

जुआ-सट्टा से बचें. हालांकि धन और परिवार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अच्छा रहेगा.

उपाय: पीली वस्तु का दान करें.

मकर राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

आज आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ेगी. समाज में सराहना मिलेगी और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.

उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

मन में चिंता रह सकती है और अनावश्यक खर्च संभव है. स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, लेकिन प्रेम और व्यापार की स्थिति संतुलित रहेगी.

क्या रखें पास: हरी वस्तु.

मीन राशि (Aaj Ka Rashifal 14 June, 2025)

पुराने और नए दोनों माध्यमों से धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में संतुलन बना रहेगा.

उपाय: शिवजी का जलाभिषेक करें.