Logo

गुरुग्राम में शराब होगी महंगी? Viral Video से मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरी सच्चाई!

Viral Video Of Gurgaon man: हरियाणा की नई आबकारी नीति 12 जून से लागू होने जा रही है, जिसके तहत शराब महंगी हो सकती है और गुरुग्राम में देर रात पार्टी और लाइव शो जैसे कार्यक्रमों पर रोक लग सकती है. एक वायरल वीडियो में इन दावों को लेकर लोगों को 'स्टॉक' करने की सलाह दी गई है. हालांकि, इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है. सरकार ने शराब के विज्ञापनों पर सख्त पाबंदी और 500 से कम आबादी वाले गांवों में शराब की दुकानें बंद करने जैसे फैसले जरूर लिए हैं.

👤 Samachaar Desk 07 Jun 2025 08:47 PM

हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति (Excise Policy 2025–27) के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स गुरुग्राम में शराब के रेट बढ़ने और पार्टी कल्चर पर लगाम लगने के दावे करता नजर आ रहा है. यह वीडियो खासतौर पर इंस्टाग्राम पर चर्चा में है.

शराब सस्ती लेने का 'आखिरी मौका'?

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 12 जून से नई नीति लागू होने के बाद शराब के दाम करीब 50% तक बढ़ जाएंगे. इसलिए यह 'स्टॉक करने' का आखिरी मौका है. शख्स लोगों को आगाह करता दिख रहा है कि अब गुरुग्राम में देर रात तक चलने वाली पार्टी और लाइव शो जैसे रशियन डांस भी बंद हो सकते हैं.

नया नियम: 12 बजे के बाद सब बंद!

वीडियो में आगे दावा किया गया है कि नई नीति के बाद गुरुग्राम में रात 12 बजे के बाद शराब सर्व करने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, लाइव शो और देर रात की पार्टी संस्कृति पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

क्या कहती है सरकार की नई नीति?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति में शराब के विज्ञापनों पर सख्त पाबंदी लगाई है. लाइसेंस प्राप्त इलाकों में किसी भी प्रकार का प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. इसके उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.

छोटे गांवों में नहीं मिलेगी शराब

नई नीति के तहत 500 या उससे कम आबादी वाले गांवों में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह फैसला समाजिक रूप से एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

वायरल वीडियो में किए गए कई दावों की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन यह तय है कि हरियाणा की नई आबकारी नीति से शराब के कारोबार और पार्टी कल्चर पर असर जरूर पड़ेगा. जब तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आता, तब तक इन दावों को लेकर सतर्क रहना जरूरी है.