ब्रिटेन की राजधानी लंदन एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच टकराव का गवाह बना. इस बार मामला स्वतंत्रता दिवस के जश्न से जुड़ा हुआ है. लंदन की सड़कों पर भारतीय समुदाय के लोग भारत का तिरंगा लहराकर आजादी का उत्सव मना रहे थे. तभी कुछ पाकिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए और भारतीयों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तानियों ने भारतीय मुस्लिम लड़कियों से तिरंगा छीनने की कोशिश की और उन्हें परेशान किया. लेकिन लड़कियों ने हार नहीं मानी और डटकर मुकाबला किया. उन्होंने न केवल झंडा बचाया बल्कि जोरदार तरीके से “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाकर पाकिस्तान समर्थकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह नजारा देख आसपास खड़े भारतीय भी जोश में आ गए और लड़कियों का समर्थन करने लगे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इन बहादुर लड़कियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान समर्थकों के सामने निडरता से खड़े होकर तिरंगे का मान रखा. कई यूजर्स ने कहा कि यह घटना भारतीय युवाओं के हौसले और देशभक्ति की झलक दिखाती है.
यह पहली बार नहीं है जब लंदन की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के समर्थक आमने-सामने आए हों. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के समय भी दोनों देशों के नागरिक लंदन में प्रदर्शन के दौरान भिड़ चुके हैं. उस समय भी पुलिस को हालात संभालने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को और भारत 15 अगस्त को मनाता है. ऐसे में दोनों देशों के समर्थक अक्सर लंदन जैसे शहरों में इकट्ठा होकर अपने-अपने झंडे लहराते हैं. लेकिन कई बार यह उत्सव आपसी झड़प में बदल जाता है. इस बार भी पाकिस्तान समर्थकों की हरकतों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय मुस्लिम लड़कियों की बहादुरी ने उन्हें करारा जवाब दिया.