Asia Cup 2025: बीसीसीआई की अजित आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था, जहाँ उन्होंने 754 रन बनाए। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फिर से टीम में जगह मिली। पिछली कुछ टी20 सीरीज में गिल नहीं खेले थे, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में उनकी जगह पक्की मानी जाती है।
गिल ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल में 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 650 रन बनाए थे और अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी।
गिल की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने बतौर ओपनर शानदार खेल दिखाया था। दोनों ने कुछ शतक लगाए और अपनी जगह मजबूत कर ली। लेकिन चयनकर्ताओं ने गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।
अभिषेक और सैमसन दोनों को एशिया कप टीम में जगह मिली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।”
तिलक वर्मा भी टीम में बरकरार हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस बार यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली। यशस्वी को हालांकि स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। बाकी स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।
जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी थी और वे टीम में लौट आए हैं। उनके साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाने वाले जितेश शर्मा को भी मौका मिला है। वे संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर होंगे।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल