Logo

Weak Password List 2025: फिर दोहराई वही गलती, ‘123456’ बना दुनिया का सबसे कमजोर पासवर्ड, चेक करें लिस्ट

Weak Password List 2025: साल 2025 में भी लोग कमजोर पासवर्ड जैसे 123456 का इस्तेमाल कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पासवर्ड कम से कम 12 अक्षरों का होना चाहिए और उसमें अक्षर, अंक व चिन्ह शामिल हों.

👤 Samachaar Desk 10 Nov 2025 09:13 PM

Weak Password List 2025: हर साल साइबर विशेषज्ञ लोगों को चेतावनी देते हैं कि कमजोर पासवर्ड हैकिंग का सबसे आसान रास्ता होते हैं. इसके बावजूद 2025 में भी लाखों लोग वही पुरानी गलती दोहरा रहे हैं. Comparitech की नई रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड 123456 ही रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने 2025 में हुए असली डेटा ब्रीच से लीक हुए 2 अरब से अधिक पासवर्ड्स का विश्लेषण किया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे.

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए पासवर्ड

रिपोर्ट में सामने आया कि करोड़ों लोगों ने अपने अकाउंट के लिए कुछ बेहद आसान पासवर्ड्स का इस्तेमाल किया. सबसे सामान्य 10 पासवर्ड इस प्रकार रहे -

1. 123456

2. 12345678

3. 123456789

4. Admin

5. 1234

6. Aa123456

7. 12345

8. Password

9. 123

10. 1234567890

इनमें से ज्यादातर पासवर्ड इतने आसान हैं कि किसी भी हैकर को इन्हें तोड़ने में कुछ सेकंड्स से ज्यादा समय नहीं लगता.

नंबर और सामान्य शब्द बने सबसे बड़ी कमजोरी

रिपोर्ट में बताया गया कि टॉप 1000 पासवर्ड्स में से करीब 25% सिर्फ नंबरों से बने हैं. वहीं 38.6% पासवर्ड्स में 123 जैसी सीक्वेंस शामिल है. कुछ लोगों ने password, admin, qwerty या welcome जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन ये भी सुरक्षा के लिहाज से बेहद कमजोर साबित हुए.

यहां तक कि minecraft जैसे गेम का नाम भी टॉप 100 पासवर्ड्स में शामिल रहा। भारतीय यूज़र्स ने भी India@123 को इतना लोकप्रिय बना दिया कि यह सूची में 53वें स्थान पर पहुंच गया.

कितनी लंबाई का पासवर्ड है सुरक्षित?

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी पासवर्ड की लंबाई कम से कम 12 अक्षरों (कैरेक्टर्स) की होनी चाहिए. लंबा पासवर्ड क्रैक करना कठिन होता है, क्योंकि उसमें ज्यादा संभावनाएं शामिल होती हैं.

लेकिन रिपोर्ट बताती है कि लगभग 65.8% पासवर्ड 12 अक्षरों से छोटे हैं. इसका मतलब है कि अधिकतर यूजर्स अब भी अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं.

सुरक्षित पासवर्ड बनाने के आसान तरीके

पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, नंबरों और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें. किसी का नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी आसान जानकारी का प्रयोग न करें. एक ही पासवर्ड कई साइटों पर न रखें. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें. पासवर्ड याद रखने में मुश्किल हो तो किसी भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.