Logo

क्या आपका Phone भी हो गया है स्लो? इन Smart Hacks से बनाएं उसे फिर से सुपरफास्ट!

अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है, तो घबराएं नहीं. कुछ आसान तरीकों जैसे कैश क्लियर करना, बैकग्राउंड ऐप्स बंद करना, एनिमेशन स्लो करना, फालतू ऐप्स हटाना और हफ्ते में एक बार फोन रीस्टार्ट करने से फोन की परफॉर्मेंस दोबारा बेहतर हो सकती है. इन टिप्स से आपका फोन पहले जैसा फास्ट और स्मूद चलने लगेगा.

👤 Samachaar Desk 03 Jun 2025 07:16 PM

आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की ज़रूरत बन चुका है. लेकिन जब वही स्मार्टफोन धीरे-धीरे स्लो हो जाता है, हैंग करने लगता है या ऐप्स खुलने में देर लगती है, तो दिक्कत बढ़ जाती है. ऐसे में नए फोन लेने से पहले कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने पुराने फोन को फिर से पहले जैसा फास्ट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन तरीके जो आपके फोन की परफॉर्मेंस को सुधार सकते हैं.

कैश क्लियर करें और मेमोरी करें फ्री

स्मार्टफोन के स्लो होने की सबसे बड़ी वजह होती है कैश डेटा. हर ऐप बैकग्राउंड में डेटा स्टोर करता है जो फोन की इंटरनल मेमोरी को भर देता है. इससे फोन की स्पीड पर सीधा असर पड़ता है. इसे हटाने के लिए Settings > Apps > Storage > Clear Cache पर जाएं और फालतू डेटा को हटा दें. ध्यान रखें, रोजाना कैश क्लियर करना ज़रूरी नहीं, सप्ताह में 1-2 बार ऐसा करना काफी होगा.

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद

कई बार ऐसे ऐप्स जिनका इस्तेमाल हम नहीं कर रहे, वो भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और RAM के साथ-साथ बैटरी को भी खर्च करते हैं. इससे फोन की स्पीड कम हो जाती है. Settings > Battery > Background Apps में जाकर अनावश्यक ऐप्स को बंद कर दें. इससे फोन का लोड कम होगा और बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी.

फोन की एनिमेशन को करें स्लो या बंद

स्मार्टफोन की विज़ुअल एनिमेशन जितनी आकर्षक लगती हैं, उतनी ही फोन के प्रोसेसर पर दबाव डालती हैं. Developer Options में जाकर Window Animation Scale, Transition Animation Scale और Animator Duration Scale को Off या 0.5x कर दें. इससे फोन का इंटरफेस स्मूद हो जाएगा और रिस्पॉन्स टाइम भी तेज़ होगा.

फालतू ऐप्स को हटाना न भूलें

फोन में अक्सर कई ऐसे ऐप्स इंस्टॉल हो जाते हैं जो न तो काम आते हैं और न ही यूज होते हैं. ये ऐप्स फोन की स्टोरेज और RAM पर अनावश्यक बोझ डालते हैं. Settings > Apps में जाकर इन ऐप्स को Uninstall या Disable कर दें. इससे स्टोरेज खाली होगी और परफॉर्मेंस में सुधार दिखेगा.

फोन को दें हफ्ते में एक ब्रेक

जैसे इंसान को आराम चाहिए होता है, वैसे ही फोन को भी कभी-कभी रीस्टार्ट करना चाहिए. हफ्ते में एक बार फोन को बंद करके दोबारा चालू करें. इससे RAM रिफ्रेश हो जाती है और फोन का सिस्टम नए जैसे काम करता है.

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने स्लो हो चुके स्मार्टफोन को फिर से तेज़, स्मूद और भरोसेमंद बना सकते हैं और वो भी बिना कोई खर्च किए.