अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने मंगलवार को साफ कर दिया कि उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। यह फैसला उस विवाद के बाद लिया गया है जो उनकी कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ था।
पिछले महीने चेन्नई में अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा था कि "कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है।" इस बयान को लेकर कर्नाटक में कई संगठनों ने नाराज़गी जताई और माफी की मांग की।
कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज की अनुमति मांगी। लेकिन कोर्ट ने साफ कहा कि माफी जैसी कोई बात उनके जवाब में नहीं है।
कोर्ट ने कमल हासन को फटकार लगाते हुए कहा कि वह चाहे कितने भी बड़े कलाकार हों, उन्हें जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। अदालत ने यह भी कहा, "भाषाएं कई हो सकती हैं, लेकिन देश एक है।"
कोर्ट ने हासन को 2:30 बजे तक अपनी गलती सुधारने का समय दिया और कहा, "गलतियां सभी से होती हैं, लेकिन उन्हें मानना और सुधारना जरूरी है।"
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने हासन के बयान के चलते फिल्म की कर्नाटक में रिलीज पर रोक लगा दी है। KFCC के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने कहा कि जब तक हासन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कमल हासन-कन्नड़ भाषा विवाद की सुनवाई 10 जून तक स्थगित कर दी। बता दें कि अभिनेता-राजनेता ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज की मांग को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।