Logo

भीग गया Smartphone? एक गलती और उड़ सकता है आपका पूरा मोबाइल, जानिए बचाने के सही तरीके!

Smartphone Hacks: भीगने के बाद फोन को ऑन या चार्ज न करें, हेयर ड्रायर-माइक्रोवेव से बचें, सिम निकालें, चावल पर भरोसा न करें और तुरंत प्रोफेशनल मदद लें वरना फोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

👤 Samachaar Desk 11 Jun 2025 06:57 PM

आजकल स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन अगर गलती से यह पानी में गिर जाए या भीग जाए, तो पैनिक करने की बजाय सही और समय पर कदम उठाना बेहद जरूरी है. फोन को सही तरीके से सुखाकर और कुछ सामान्य गलतियों से बचकर आप अपने महंगे डिवाइस को बचा सकते हैं.

फोन को ऑन या चार्ज करने की गलती न करें

ज्यादातर लोग फोन भीगते ही उसे तुरंत ऑन करने की कोशिश करते हैं या चार्जिंग पर लगा देते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है क्योंकि ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आपका फोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है. भीगने के बाद फोन को बंद रखें और किसी भी तरह की बिजली से दूर रखें.

हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव? बिल्कुल नहीं

कुछ लोग सोचते हैं कि हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव से फोन को जल्दी सुखाया जा सकता है. लेकिन तेज गर्मी फोन के अंदरूनी हिस्सों जैसे बैटरी, स्क्रीन और सर्किट को नुकसान पहुंचा सकती है. माइक्रोवेव में फोन डालना तो बेहद खतरनाक हो सकता है, जिससे विस्फोट तक हो सकता है.

झटका देना बढ़ा सकता है नुकसान

पानी निकालने के लिए फोन को जोर-जोर से हिलाना या झटका देना आम आदत है, लेकिन यह तरीका नुकसानदायक है. इससे पानी और अंदर तक जा सकता है, जिससे मदरबोर्ड या अन्य सेंसिटिव हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है.

फोन भीगने के तुरंत बाद सिम और मेमोरी कार्ड को निकाल लें. इससे डाटा सुरक्षित रहेगा और फोन के अंदर ज्यादा नमी नहीं फैलेगी, जिससे बाकी कंपोनेंट्स को बचाया जा सकता है. चावल में फोन डालना एक पॉपुलर तरीका है, लेकिन यह पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है. यह केवल सतही नमी को सोखता है, लेकिन अंदरूनी हिस्सों में मौजूद पानी को नहीं निकाल पाता.

प्रोफेशनल मदद लेना बेहतर

अगर आपके सारे प्रयास फेल हो जाएं और फोन अब भी ठीक से काम न कर रहा हो, तो खुद से छेड़छाड़ करने की बजाय तुरंत किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन के पास जाएं. कई बार अंदरूनी सर्किट्स में नमी या जंग लग जाती है जो आगे चलकर फोन को पूरी तरह डेड कर सकती है. समय रहते एक्सपर्ट की मदद लेने से आपका कीमती डेटा और फोन दोनों बच सकते हैं. ध्यान रखें, देरी करने की कीमत आपको एक नया फोन खरीदकर चुकानी पड़ सकती है.