Logo

सिर्फ रिमोट से टीवी बंद करते हैं? ये गलती हर महीने बढ़ा रही है आपका खर्च!

Smart TV Safety Tips: रिमोट से टीवी बंद करने पर वह स्टैंडबाय मोड में बिजली खपत करता है, वोल्टेज उतार-चढ़ाव से नुकसान का खतरा बढ़ता है और लाइफ कम होती है. प्लग निकालना सुरक्षित, सस्ता और टीवी की उम्र बढ़ाने वाला है.

👤 Samachaar Desk 07 Dec 2025 07:11 PM

Smart TV Safety Tips: अक्सर लोग रात को टीवी देखते-देखते उसे रिमोट से बंद कर देते हैं और समझते हैं कि टीवी ऑफ हो गया है. लेकिन असल में टीवी स्टैंडबाय मोड में रहता है. ये छोटी-सी लगने वाली आदत आपके टीवी, जेब और सुरक्षा तीनों को नुकसान पहुंचा सकती है. आइए जानते हैं क्यों रिमोट से टीवी बंद करना गलत है और क्या सावधानियां अपनानी चाहिए.

अनावश्यक बिजली की खपत बढ़ती है

टीवी रिमोट से बंद करने पर वह पूरी तरह ऑफ नहीं होता. वह स्टैंडबाय मोड में बिजली लेता रहता है. छोटे टीवी सालभर में 100–150 रुपये, बड़े टीवी 300 रुपये तक अतिरिक्त बिजली खर्च कर सकते हैं. सॉकेट से प्लग निकाल देने पर यह बेवजह की खपत तुरंत रुक जाती है. इससे हर महीने मामूली लेकिन लगातार बचत होती रहती है.

वोल्टेज बदलने से टीवी हो सकता है खराब

कई लोग टीवी के साथ स्टेबलाइजर नहीं लगाते. ऐसे में वोल्टेज का अचानक बढ़ना या घट जाना खतरनाक हो सकता है. रात के समय बिजली में उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है, जिससे टीवी के सर्किट में फॉल्ट आने का डर रहता है.

अगर आप रात को प्लग निकाल दें तो टीवी किसी भी इलेक्ट्रिक फॉल्ट से सुरक्षित रहता है. मॉनसून और सर्दियों में नुकसान का खतरा कम हो जाता है.

टीवी की उम्र कम हो सकती है

स्टैंडबाय मोड में भी टीवी के अंदर हल्का करंट चलता रहता है. लंबे समय में टीवी के आंतरिक पुर्जे कमजोर पड़ते हैं. इसकी लाइफ कम हो सकती है. प्लग निकालकर टीवी को पूरी तरह बंद रखने से उसके कंपोनेंट्स पर अनावश्यक लोड नहीं पड़ता और वह ज्यादा सालों तक सही चलता है.

परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी पर असर

स्मार्ट टीवी भी मोबाइल की तरह समय-समय पर पूरी तरह बंद किए जाने से बेहतर चलता है. शटडाउन करने से सॉफ्टवेयर रीफ्रेश होता है, कैशे मेमोरी साफ होती है, टीवी तेज चलता है. लगातार बिजली जुड़े रहने से पिक्सल और ट्रांजिस्टर पर असर पड़ता है, जिससे स्क्रीन की ब्राइटनेस समय के साथ घट सकती है. रातभर ऑफ रखने से पिक्चर क्वालिटी लंबे समय तक अच्छी रहती है.

टीवी को रिमोट से बंद करना आसान है, लेकिन सुरक्षित नहीं. हर रात सॉकेट से टीवी का प्लग निकाल दें बिजली बचेगी, टीवी सुरक्षित रहेगा उसकी लाइफ और परफॉर्मेंस बेहतर रहेंगे. यह छोटी-सी आदत आपके स्मार्ट टीवी की उम्र बढ़ा सकती है.